जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के शुक्रवार को डेढ़ हजार से अधिक कम मामले आने से नये मामलों की संख्या गिरकर 14 हजार के पास पहुंच गई जबकि इससे मरने वालो में भी थोडी कमी आई और आज 155 लोगों की मौत हुई। चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के नये मामलों में 1578 मामले कम दर्ज हुए हैं। नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर आठ लाख 35 हजार 814 पहुंच गई। अब तक छह लाख 16 हजार 589 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य सक्रिय मरीजों की संख्या दो लाख 12 हजार 753 है।
नये मामलों में सर्वाधिक 2823 राजधानी जयपुर में सामने आये हैं। इसके बाद अलवर में 1368, जोधपुर में 708 , उदयपुर में 688, कोटा में 773, बीकानेर 412, भरतपुर 575, सीकर 674, झुंझुनू 574, जैसलमेर 496, अजमेर में 496 एवं चित्तौड़गढ़ में 417 नये मामलें सामने आये। शेष जिलों में इनसे कम नये मामलें सामने आये। राज्य में पिछले 24 घंटों में 155 लोगों के और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 6472 पहुंच गई। राज्य में अब तक 97 लाख 39 हजार 918 लोंगो के नमूने लिए गए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।