पंजाब में अब तक 24.19 प्रतिशत लोग कोरोना पॉजिटिव

Corona

सीएम अमरेन्द्र सिंह ने नाईट कर्फ्यू व प्रतिबंध एक जनवरी तक बढ़ाए

चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। पंजाब में 12 जिलों में करवाए गए दूसरे चरण के सर्वे के मुताबिक राज्य की कुल आबादी में से 24.19 प्रतिशत जनसंख्या करोना पॉजीटिव हो चुकी है। 95.9 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिनमें इसके लक्षण नहीं देखे जा रहे। वहीं, इस बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में नाइट कर्फ्यू व प्रतिबंधों की अवधि 1 जनवरी, 2021 तक बढ़ाने के आदेश दिए हैं। राज्य पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि विशेष रूप से मैरिज पैलेसों में सख्ती से इसका अनुपालन किया जाए।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान स्वास्थ्य सचिव हुस्न लाल ने सीरो सर्वे के नतीजे सांझे करते हुए बताया कि कुल 4678 लोगों के साथ बातचीत की गई। इन लोगों के खून के नमूने भी लिए गए। इनमें से 1201 व्यक्ति आइजीजी रिएक्टिव (एंटीबॉडी) डाले गए, जिनमें से सिर्फ 4.03 प्रतिशत में लक्षण पाए गए, जबकि 95.9 प्रतिशत लक्षणों से रहित मिले।

शहरी इलाकों में 30.5 प्रतिशत पॉजीटिव दर, जबकि ग्रामीण इलाकों में 21.0 प्रतिशत पॉजीटिव दर पाई गई। लुधियाना में इसकी सब से अधिक मार पड़ी, जिसकी कुल पॉजीटिव दर 54.6 प्रतिशत रही। शहरी क्षेत्रों में यह दर 71.7 प्रतिशत पाई गई। इसके बाद फिरोजपुर, जालंधर और एसएएस नगर (मोहाली) अधिक प्रभावित हुए। शहरी और ग्रामीण इलाकों में महिलाओं में पॉजीटिव अधिक पाई गई। प्रत्येक जिले में 400 नमूने एकत्र करने का जिम्मा सौंपा गया था, जिसमें से 200 नमूने ग्रामीण इलाकों से, जबकि 200 शहरी इलाकों में से लिए गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।