दुष्यंत चौटाला के विरोध में किसानों ने एयरपोर्ट का घेराव कर राष्ट्रीय राजमार्ग रोका

In protest against Dushyant Chautala, farmers encircled the airport and stopped the national highway

6 घंटे बंद रहा राष्ट्रीय राजमार्ग

  • पुलिस व किसान रहे आमने सामने, स्थिति बनी रही तनावपूर्ण

सच कहूँ/संदीप सिंहमार। हिसार। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अपने हिसार दौरे के दौरान किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दुष्यंत चौटाला हेलीकॉप्टर के जरिए हिसार एयरपोर्ट पर पहुंच तो गए लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही एयरपोर्ट के बाहर हजारों की संख्या में एकत्रित हुए किसानों ने हिसार जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सामने चुनौती बना दी। इस दौरान किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को काले झंडे दिखाने की जिद पर अड़े रहे। अपनी इसी जिद्द को पूरा करने के लिए भारी संख्या में महिलाओं के साथ पहुंचे किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर जाम लगा दिया। इस दौरान महिलाएं एयरपोर्ट के मुख्य द्वार की ओर कूच करने लगी।

वहीं किसानों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने बैरिकेट्स भी लगाए। लेकिन पुलिस के बैरिकेट्स व जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए 12 ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी काम नहीं आए। गुस्साए किसानों ने पुलिस के बैरिकेड तोड़कर एयरपोर्ट की तरफ जब आगे बढ़ना शुरू किया तो स्थिति तनावपूर्ण बन गई। यहां पुलिस व किसान आमने-सामने नजर आए। सूचना मिलने पर जिला उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी व पुलिस डीआईजी बलवान सिंह राणा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने व किसानों को समझाने के लिए मौके पर पहुंचे।

लेकिन किसान नेताओं ने इन अधिकारियों की भी एक न सुनी। करीब 3 घंटे तक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी किसानों को समझाते रहे लेकिन किसान नहीं माने। आखिर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को हवाई मार्ग से ही हेलीकॉप्टर के जरिए हिसार एयरपोर्ट से हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर ले जाया गया। वहां से उपमुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रमों के लिए लघु सचिवालय पहुंचे। इससे पहले तनावपूर्ण स्थिति के बीच उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एयरपोर्ट पर अधिकारियों की बैठक भी ली।

इसके बाद लघु सचिवालय पहुंचकर विभिन्न गांवों को पेयजल के लिए दिए जा रहे टैंकरों को हरी झंडी दिखाई। लेकिन जहां-जहां उपमुख्यमंत्री पहुंचते रहे,उसी स्थान पर किसानों ने भी विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सबसे अधिक परेशानी का सामना पुलिस प्रशासन को करना पड़ा। हर जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात होने के बावजूद भी किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। ज्ञात रहे कि किसान मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी व जननायक जनता पार्टी के नेताओं के हर कार्यक्रम के विरोध की घोषणा कर रखी है। अपने इसी पूर्व निर्धारित घोषणा के अनुसार किसान विरोध कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।