प्रयागराज में प्रधानमंत्री ने दिव्यांगों और बुजुर्गों को बांटे उपकरण, गिनीज बुक में हुआ नाम दर्ज

Narendra Modi

विश्व में प्रयागराज के इस कुम्भ की स्वच्छता की चर्चा हुई (Narendra Modi)

प्रयागराज (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी प्रयागराज में दिव्यांगों और बुजुर्गों को उपकरण बांटे और कहा कि देश की 130 करोड़ जनता के हितों की रक्षा करना उनकी सरकार की जिम्मेदारी है और सरकार इसे पूरा करने का पूरा प्रयास कर रही है।(Narendra Modi) मोदी ने दिव्यांगों को उपकरण देते हुए कहा कि ए सिर्फ आपके हौसला के सहयोगी भर हैं। आपका जीवन, आपका हौसला, हिम्मत प्रेरणा का कारण है।

सामाजिक अधिकारिता शिविर के तहत आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री ने 26791 दिव्यांगों और बुजुर्गों को 56 हजार से ज्यादा सहायक उपकरण देकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज आकर उन्हें एक अलग ही पवित्रता और ऊर्जा का अहसास होता है। पिछले साल भी वो नौ फरवरी को कुंभ में यहां आए थे और लाखों की भीड़ के बावजूद साफ सफाई से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके थे।

वो सफाई कर्मचारी जो ऐतिहासिक कुम्भ की पवित्रता बढ़ा रहे थे और जिनके परिश्रम और पुरुषार्थ के कारण पूरे विश्व में प्रयागराज के इस कुम्भ की स्वच्छता की चर्चा हुई, पूरी दुनिया में प्रयागराज की एक नई पहचान बनी। कुम्भ में एक नई परंपरा नजर आई और उसे सफल करने वाले उन सफाई कर्मचारियों के चरण धोने का और मुझे इस महान सिद्धि को पाने वाले उन सफाई कर्मचारियों को नमन करने का अवसर मिला था।

सरकार ने इस साल पांच लाख दिव्यांगों के प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा है

  • प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 4-5 वर्षों में देश की सैकड़ों इमारतें, 700 से ज्यादा रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, दिव्यांगजनों के लिए सुगम्य बनाई जा चुकी हैं।
  • जो बची हुई हैं उन्हें भी सुगम्य भारत अभियान से जोड़ा जा रहा है।(Narendra Modi)
  • उन्होंने कहा कि वो समय भी याद करिए जब
  • सरकारी दफ्तरों, बस स्टैंड, अस्पताल, कोर्ट, कचहरी हर जगह जाने में दिव्यांगों को दिक्कत होती थी।
  • कुछ जगहों पर अलग रैंप बन जाता था, बाकी जगहों पर बहुत मुश्किल होती थी।
  • उन्होंने कहा कि एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर अलग-अलग भाषा होने पर दिव्यांगों को दिक्कतें होती थीं।
  • पहले ये सोचा ही नहीं गया कि दिव्यांगों के लिए एक कॉमन साइन लैंग्वेज हो।
  • हमारी सरकार ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर में इंडियन साइन लैंग्वेज रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की है
  • जिसमें दिव्यांगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • सरकार ने इस साल पांच लाख दिव्यांगों के प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा है।
  • इस केंद्र में दिव्यांगों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधा दी जायेगी।
  • उन्होंने कहा कि दिव्यांगों पर अगर कोई अत्याचार करता है, उन्हें परेशान करता है, तो इससे जुड़े नियमों को सख्त किया है।
  • दिव्यांगों की नियुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
  • सरकारी नौकरियों में दिव्यांगों के लिए आरक्षण तीन प्रतिशत से बढ़ाकर चार प्रतिशत कर दिया है।
  • इसी तरह शिक्षा में भी आरक्षण तीन से बढ़ा कर पांच प्रतिशत किया गया है।

प्रयागराज में प्रधानमंत्री मोदी को दिखाए गए काले झंडे

जानकारी के मुताबिक, नागरिकता संशोधन कानून को लेकर समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों ने पीएम मोदी को काले झंडे दिखाए। पीएम मोदी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे थे।

  • प्रदर्शनकारियों को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीटा, किसी तरह उन्हें बचाकर बाहर ले गई पुलिस,
  • पूछताछ जारी सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के कार्यक्रम में शिरकत करने प्रयागराज पहुंचे थे
  • पीएम मोदी प्रयागराज सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के कार्यक्रम में शिरकत करने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए।
  • जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनकारियों को जमकर पीटा।
  • जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों ने पीएम मोदी को काले झंडे दिखाए, वे समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।