पुरानी अनाज मंडी के लोग बोले : शरारती युवकों की वजह से फैली हुई है अशांति
ओढां, राजू। गांव ओढां में दर्जनभर युवकों ने धारदार हथियारों के बल पर खूब दहशत मचाई। इस दौरान 2 युवक घायल हो गए। जिनमें से एक को हाथ पर गंभीर चोट आई है। वहीं आरोपियों ने एक मेडिकल व एक घर में घुसकर सरेआम तोडफ़ोड़ भी की। सूचना के बाद जब ओढां पुलिस ने मौके पर पहुंची तो सभी आरोपी फरार हो गए। थाना प्रभारी ने तोडफ़ोड़ वाली दोनों जगहों का निरीक्षण कर मामले की जानकारी ली। Sirsa News
ओढां की पुरानी अनाज मंडी में पिछले कुछ दिनों के अंतराल में ये तीसरी वारदात है। इससे पहले एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों की गाड़ी तोड़ दी थी। वहीं रात्रि के समय पत्थरबाजी भी हुई थी। मंडी में रहने वाले लोगों का कहना है कि शरारती युवकों की वजह से मौहल्ले में पिछले कुछ दिनों से अशांति का माहौल बना हुआ है। जानकारी मुताबिक सोमवार दोपहर सालमखेड़ा व ओढां के 2 युवक पुरानी अनाज मंडी की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान कुछ युवकों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। इस हमले में सालमखेड़ा निवासी प्रवीण व ओढां निवासी खुशप्रीत सहित 2 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों को घायल करने के बाद आरोपी युुवक मेडिकल संचालक का मोटरसाइकिल लेकर मौके से भागे थे।
Maharashtra : शर्मसार! महाराष्ट्र के जंगल में पेड़ पर जंजीर से बंधी मिली भारतीय मूल की अमेरिकी महिला
दर्जनभर युवक जिनके चेहरे ढके हुए थे और उनके पास धारदार हथियार थे
इसी के रंजिशवश दूसरे पक्ष के लोगों ने मेडिकल में तोडफ़ोड़ की। जिसके बाद उक्त युवक एकता नगर कालोनी में स्थित लीलू राम के घर में घुस गए और वहां भी जमकर तोडफ़ोड़ की। लीलू राम ने बताया कि घर में वह तथा उसकी पत्नी थे। करीब दर्जनभर युवक जिनके चेहरे ढके हुए थे और उनके पास धारदार हथियार थे। उक्त लोगों ने सबसे पहले लीलू राम के घर के मुख्य गेट को हथियारों से तोड़ा। फिर उन्होंने अंदर घुसकर मोटरसाइकिल, वॉश बेसिन, वाशिंग मशीन, कुर्सियां, कूलर व मटके आदि तोड़ डाले। Sirsa News
लीलू राम ने बताया कि आरोपी उसके पौत्र रवि को घर में ढूंढते रहे और तोडफ़ोड़ करते रहे। बताया जा रहा है कि बीते दिन गांव सालमखेड़ा में युवकों का झगड़ा हुआ था। जिसमें प्रवीण व खुशप्रीत आदि ने रवि व सेठी के साथ मारपीट की थी। इसी के रंजिशवश उक्त सेठी व रवि ने कुछ युवकों के साथ मिलकर प्रवीण व खुशप्रीत पर हमला किया। वहीं इस हमले के बाद आक्रोशित दूसरे पक्ष के लोगों ने मेडिकल व रवि के घर तोडफ़ोड़ की। लीलू राम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
2 युवकों के घायल होने की सूचना मिली है। लेकिन अभी तक अस्पताल से रु क्का नहीं आया है। घायलों के अभी बयान दर्ज नहीं हुए हैं। बयानों उपरांत ही पुलिस मामला दर्ज करेगी। शरारती तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
– अनिल कुमार, थाना प्रभारी (ओढां) Sirsa News