कोविड वैक्सीनेशन व नि:शुल्क बीपी एवं शुगर जांच शिविर भी आयोजित
ओढां/गोरीवाला(राजू/अनिल)। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में गांव नुहियांवाली(Nuhiyanwali Sadh-Sangat) के साध बेला धाम आश्रम मेंदारेवाला की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित की गई। नामचर्चा का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद रही। इस दौरान कोविड वैक्सीनेशन शिविर व नि:शुल्क बीपी एवं शुगर जांच शिविर भी लगाया गया। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक भंगीदास केवल कृष्ण इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई। इस नामचर्चा को लेकर नुहियांवाली की साध-संगत की ओर से पंडाल व पूरे आश्रम को आकर्षक ढंग से सजाया था।
ब्लॉक भंगीदास ने साध-संगत को पावन अवतार माह की बधाई देते हुए कहा कि साध-संगत ने जरूरतमंदों की मदद करने के अलावा मास्क वितरित करने के साथ-साथ लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक भी करना है। नामचर्चा के दौरान 45 मेंबर बहन रूपा इन्सां व शीला इन्सां ने साध-संगत को बधाई देते हुए आश्रम में की गई निर्माण सेवा के लिए आभार जताया। वहीं ब्लॉक के जिम्मेवारों ने भी नुहियांवाली की साध-संगत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सराहनीय सेवाओं से आश्रम का निर्माण कार्य बेहतर ढंग से संपन्न हुआ।
नामचर्चा के दौरान नुहियांवाली की साध-संगत(Nuhiyanwali Sadh-Sangat) ने पूरे ब्लॉक की साध-संगत व कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए पूज्य पिताजी का पावन स्वरूप भेंट किया। इसके अलावा आश्रम में बेहतरीन सेवाओं के लिए गांव मलिकपुरा निवासी जसपाल सिंह इन्सां को भी गांव की साध-संगत ने विशेष तौर पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गौरतलब हो कि जसपाल इन्सां के दोनों हाथ न होने के बावजूद भी उसने कृत्रिम हाथों के जरिए आश्रम में एक सामान्य व्यक्ति जितनी सेवा कर सभी को चकित कर दिया। नामचर्चा के दौरान साध-संगत पूज्य गुरु जी द्वारा गाए गए भजन ‘लव चार्जर’ पर हवा में गुब्बारे लहराकर खूब झूमी।
इस मौके पर डॉ. राजपाल वर्मा व डॉ. रघुवीर रणवा ने भी कोविड वैक्सीनेशन व अन्य रोगों बारे जानकारी दी। इस दौरान लगाए गए नि:शुल्क बीपी एवं शुगर जांच शिविर का साध-संगत ने भरपूर लाभ उठाया। नामचर्चा में ठेठ हरियाणवी परिधान में पहुंचे बनवाला निवासी रामकुमार इन्सां व नुहियांवाली निवासी हरलाल इन्सां आकर्षण का केंद्र रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।