ससुरालियों ने की मारपीट-बेइज्जती, डिप्रेशन में आए युवक ने खाई फांसी

Hanumangarh News
Suicide: ससुरालियों ने की मारपीट-बेइज्जती, डिप्रेशन में आए युवक ने खाई फांसी

पत्नी, सास-ससुर, साले सहित कइयों के खिलाफ आत्महत्या दुष्प्रेरण का मुकदमा

Suicide Case: हनुमानगढ़। ससुरालियों की ओर से मारपीट-बेइज्जती व गाली-गलौज करने से डिप्रेशन में आए युवक ने फांसी खाकर आत्महत्या कर ली। मामला नोहर थाना क्षेत्र के गांव बड़बिराना का है। इस संबंध में नोहर पुलिस थाना में मृतक युवक की पत्नी, सास-ससुर, साले सहित सात जनों के खिलाफ आत्महत्या दुष्प्रेरण के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार महबूब उर्फ भूपनाथ (55) पुत्र पूर्णनाथ सपेरा निवासी वार्ड पांच, गोगामेड़ी तहसील नोहर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसके पुत्र राजेन्द्र नाथ की शादी गांव हमाउखेड़ा तहसील ऐलनाबाद हरियाणा निवासी बन्नानाथ की पुत्री मंजू के साथ हुई है। वह व उसका पुत्र 28 मार्च को राणिया (हरियाणा) में सामाजिक पंचायत में गए हुए थे। इसी दौरान लगभग 2-3 बजे उसका पुत्र राजेन्द्र नाथ अपने ससुराल हमाउखेड़ा चला गया। उसकी पत्नी मंजू, साली सूजा, सास संतरा व ससुर बन्नानाथ एव बन्नानाथ के भाई नसीबनाथ, साले राकेश व सुरेश ने एक राय होकर उसके पुत्र की बेइज्जती की। उसके साथ गली में मारपीट की व गाली-गलौज की।

इससे राजेन्द्र डिप्रेशन में चला गया। वहां से डिप्रेशन की हालत में गांव बड़बिराना की रोही में आकर फांसी खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले राजेन्द्र ने एक वीडियो बनाया जो उसके फोन में सुरक्षित है। महबूब उर्फ भूपनाथ के अनुसार नसीबनाथ, बन्नानाथ वगैरा उसके पुत्र राजेन्द्र की पत्नी से वैश्यावृत्ति करवाकर पैसा वसूलते थे। उन्होंने बेइज्जती कर उसके पुत्र को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया। आत्महत्या करने से पहले राजेन्द्र की ओर से बनाई गई वीडियो से यह बात स्पष्ट है। पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में मृतक युवक की पत्नी, सास-ससुर, साले वगैरा के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच एसआई राजपाल सिंह कर रहे हैं। Hanumangarh News

Hanumangarh: डिग्गी में लगाई प्लास्टिक शीट, पैसे मांगे तो किया जानलेवा हमला