जींद के नरवाना में युवक ने की पत्नी की हत्या, सिर में मारी चटनी कूटने वाली कूंडी

Jind Crime
Jind Crime जींद के नरवाना में युवक ने की पत्नी की हत्या, सिर में मारी चटनी कूटने वाली कूंडी

जींद, गुलशन चावला। नरवाना में नवरात्र के दिन एक युवक ने अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया। युवक ने चटनी कूटने वाली पत्थर की कूंडी पत्नी के सिर में दे मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नरवाना शहर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के भूना निवासी सूरज और उसकी 28 वर्षीय पत्नी नेहा पिछले काफी समय से नरवाना की इंदिरा कॉलोनी में किराए पर रह रहे थे।

Haryana-Punjab Weather News: हरियाणा-पंजाब में इस तारीख को फिर से होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का आया ताजा अपडेट

सूरज राजमिस्त्री का काम करता था और नेहा एक प्राइवेट स्कूल में स्वीपर का कार्य कर रही थी। शनिवार सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि सूरज ने चटनी कूटने वाली कूंडी नेहा के सिर में दे मारी। इससे नेहा लहूलुहान होकर वहीं खाट पर गिर पड़ी। इसके बाद सूरज गुस्से में बाहर चला गया। नेहा की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सूरज और नेहा को चार बच्चे हैं, जिनमें तीन लड़की और एक लड़का है। नरवाना शहर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टि पति-पत्नी के बीच अनबन ही मर्डर का कारण आया है। फोरेंसिक की टीम मामले की छानबीन कर रही है।