पटवारियों और कानूनंगों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा

Ghaziabad News
सांकेतिक फोटो
  • सोमवार से पांच दिनों तक काली पट्टी बांधकर करेंगे काम
  • हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यन्त पर लगाया वायदा खिलाफी का आरोप
  • 26 से 28 तक लगतार तीन दिन प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर होगा प्रदर्शन

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। आशा व आंगनवाडी वर्करज के बाद अब प्रदेश के पटवारियों और कानूंगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी की ली है। इनका विरोध पे-गेड़ न बढ़ाए जाने को लेकर है। इसी के चलते शनिवार को झज्जर में पटवारी एवं कानूंगों एसोसिएशन की एक बैठक जिला मुख्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान सतीश शर्मा ने की। बैठक में उपस्थित संगठन के सभी सदस्यों ने सरकार पर वायदाखिलाफी करने का आरोप लगाया। सभी का कहना था कि पूर्व में प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला ने सभी पटवारियों और कानूनगो का पे-गे्रड बढ़ाए जाने की घोषणा की थी। लेकिन वह वायदा आज तक पूरा नहीं हुआ।

इस मामले में संगठन सीएम के नाम एक ज्ञापन भी सौंप चुका है। लेकिन बार-बार मांग उठाने के बावजूद भी उनकी मांग को सरकार द्वारा अनसुना किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि प्रदेशभर के पटवारियों और काननूगो में सरकार की इस वायदा खिलाफी को लेकर भारी रोष है। संगठन की तरफ से फैसला लिया गया है कि अब अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए 19 दिसम्बर से लगातार पांच दिनों तक सभी पटवारी व काननूगो अपने हाथों पर काली पट्टियां बांधकर काम करेंगे। इतना हीं नहीं 26 से 28 दिसम्बर के बीच जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन भी किया जाएगा। बैठक की जानकारी सचिव जोगेन्द्र पटवारी ने दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।