ज्वार की उन्नत किस्म सीएसवी 44 एफ विकसित करने वाले एचएयू वैज्ञानिकों का सम्मान में

Sorghum

हिसार। किसी भी सामूहिक काम को करने के लिए टीम भावना का होना बहुत ही जरूरी है। टीम भावना से किए गए हर काम में सफलता सुनिश्चित है। ये विचार चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने कहे। वे विश्वविद्यालय में ज्वार की उन्नत किस्म विकसित करने वाले वैज्ञानिकों की टीम के सम्मान में आज यहां एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए कहा कि यह टीम भावना का ही परिणाम है कि वर्तमान में विश्वविद्यालय दिन दौगुणी रात चौगुणी उन्नति के पथ पर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित विभिन्न फसलों की उन्नत किस्मों व तकनीकों का ही नतीजा है कि प्रदेश का देश के खाद्यान भण्डारण में अहम योगदान है। कार्यक्रम का आयोजन कुलपति सचिवालय में किया गया। इस दौरान उन्नत किस्म विकसित करने वाली वैज्ञानिकों की टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने वैज्ञानिकों से आह्वान किया कि वे किसानों की दशा व दिशा को ध्यान में रखकर ही शोध कार्य करें ताकि उनकी आर्थिक स्थिति ओर अधिक मजबूत हो सके।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।