करनाल (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मानवता भलाई के कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं। इसी क्रम में भीषण गर्मी के मौसम में करनाल जिले के ब्लॉक ब्याना की साध-संगत ने गाँव गढ़ी बीरबल में ठंडे-मीठे पानी की छबील लगाई। छबील का शुभारंभ पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ और विनती के साथ किया गया। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने पूरी तन्मयता के साथ आन-जाने वाले राहगीरों को पूरे दिन ठंडा-मीठा पानी पिलाया।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने सेवादारों के ज़ज्बे की भरपूर प्रशंसा की और कहा कि धन्य हैं डेरा सच्चा सौदा के सेवादार, जो इस भीषण गर्मी में भी नि:स्वार्थ भाव से सेवा कार्यों में जुटे हैं। वहीं सेवादारों ने कहा कि पूज्य गुरु जी ने हमेशा समाज का भला किया है और हमें भी ऐसा ही करने की शिक्षा दी है। इस सेवा कार्य में 15 मैंबर दीपक इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार मास्टर तनुज इन्सां, सतबीर इन्सां, सुलेख इन्सां, ज्ञानचंद इन्सां, हरि सिंह इन्सां, नरेश इन्सां, प्रेमचंद इन्सां, बहन बबली इन्सां, फूलो इन्सां और कृष्णा इन्सां ने अपना सहयोग दिया।
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए आज ठंड-मीठे पानी की छबील लगाई गई है। गाँव गढ़ी बीरबल के ग्रामीणों ने सेवादारों के इस कार्य की दिल खोलकर प्रशंसा की है।
15 मैंबर प्रदीप इन्सां, ब्लॉक ब्याना (करनाल)
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।