गुरुग्राम। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने नगर निगम के जेई सुमित चहल को 50 हजार रुपये रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि मकान न तोड़ने की बदले जेई ने एक लाख रुपये मांगे थे। 50 हजार रुपये ले चुका था। 50 हजार रुपये और मांग रहा था। इसकी भनक जैसी ही विजिलेंस टीम को मिली तो उन्होंने छापा मारकर जेई को देवीलाल कालोनी से दबोच लिया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।