शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है
जींद (सच कहूं न्यूज)। जींद में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने व्यक्ति के बस से उतरते ही धनाधन गोलियां बरसा दी। फिर उसके मरने तक का इंतजार करता रहा। बस में सवार लोगों ने गोलियां मारने की वीडियो बना ली। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। Jind Murder News
मृतक की पहचान गांव ऐंचरा कलां के रहने वाले संजय (40) के रूप में हुई है। उस पर हत्या समेत कई मुकदमे दर्ज थे। बताया जा रहा है कि संजय को जेल हुई थी। वह जमानत पर बाहर आया हुआ था। कल भी वह पानीपत में पेशी पर जा रहा था। घटना की सूचना पर सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह, सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार और सीआईए स्टाफ इंचार्ज कमल सिंह अपनी-अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को सफीदों के अस्पताल में रखवा दिया है।
मृतक पर हत्या समेत कई मामले दर्ज, जमानत और आया हुआ था मृतक
सुबह करीब 8 बजे सफीदों में पानीपत रोड स्थित बुटाना नहर मोड़ के पास वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, संजय की किसी केस में पानीपत में पेशी थी। वह गोहाना से सफीदों आने वाली हरियाणा रोडवेज की बस में गांव से सवार हुआ। उसे सफीदो शहर के एंट्री पॉइंट बुटाना नहर मोड़ पर उतरकर पानीपत के लिए बस लेनी थी। यहां वह जैसे ही बस से उतरा तो वहां खड़े आरोपी ने उस पर फायरिंग कर दी। Jind Murder News
गोलियां लगते ही संजय जमीन पर गिया। जमीन पर गिरने के बाद भी आरोपी ने उसे गोली मारी। आरोपी वहां एक मिनट रुका और फिर फरार हो गया। संजय को 3 गोलियां मारी गई हैं। मौके पर काफी खून बिखरा हुआ था। बस में सवार किसी शख्स ने डायल-112 पर इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। संभावना है कि संजय की कोई रेकी कर रहा था। फिलहाल अभी पुलिस जांच कर की।
कोई भी डर के मारे बस से बाहर नहीं निकला
जानकारी के मुताबिक पूरी बस सवारियों से भरी हुई थी। जब आरोपी व्यक्ति को गोलियां मार रहा था तो कोई भी डर के मारे बस से बाहर नहीं निकला। बस में बैठे ही किसी शख्स ने गोलियां मारते की वीडियो बनाई। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी के हाथों में रिवॉल्वर है और पीठ पर बैग टांगा हुआ है। इस दौरान उसने जमीन पर गिरने के बाद भी व्यक्ति को गोली मारी। इसके बाद इधर-उधर घूमने लगा। थोड़ी देर बाद वहां से फरार हो गया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने कहा कि सूचना पाकर वह घटनास्थल पर पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। अभी मृतक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। Jind Murder News