मामूली कहासुनी में बड़े भाई ने छोटे भाई के सीने में घोंपा चाकू, मौत

Jind News
Jind News: मामूली कहासुनी में बड़े भाई ने छोटे भाई के सीने में घोंपा चाकू, मौत

जींद (सच कहूं न्यूज)। Jind News: जींद में बड़े भाई ने मामूली कहासुनी में अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। आरोपी सीने में चाकू मारकर मौके से फरार हो गया। घायल युवक को जब तक अस्पताल ले जाया गया तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक का नाम साहिल (19) था। वहीं, आरोपी बड़े भाई का नाम विक्रम (22) है। युवकों के चाचा की शायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। Jind News

पुलिस को दी शिकायत में राजकुमार उर्फ राजा (60) ने बताया है कि वह जींद में घोघड़िया गांव के रहने वाले हैं। सोमवार रात वह अपने घर में थे। तभी उनके बड़े भाई होशियार सिंह का बड़ा बेटा विक्रम उनके पास आया। वे दोनों बातें करने लगे। तभी विक्रम का छोटा भाई साहिल भी वहां आ गया। साहिल ने आते ही विक्रम से मोटरसाइकिल की चाभी मांगी। विक्रम ने चाभी देने से इनकार कर दिया। साहिल ने कहा कि उसे किसी जरूरी काम है। जब चाभी नहीं दी तो दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हो गई। झगड़ा बढ़ने पर विक्रम ने साहिल को घर के आंगन में ही जमीन पर गिरा लिया। विक्रम ने नीचे गिर हुए साहिल के सीने पर बैठकर अपनी जेब से चाकू निकालकर सीने में घोंप दिया। इससे साहिल लहूलुहान हो गया। चाकू मारते ही आरोपी वहां से फरार हो गया। Jind News

इसके बाद परिजन घायल साहिल को उचाना के सिविल अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टर ने साहिल को मृत घोषित कर दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी विक्रम की तलाश शुरू कर दी है। अब तक वह पुलिस के चंगुल से बाहर है। Jind News

यह भी पढ़ें:– नपा प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों की मांगे मानी, हड़ताल टली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here