बठिंडा, (सच कहँ/सुखनाम)। पंजाब के जिला बठिंडा के कस्बा रामपुरा फुल के नजदीकी गांव में एक भाई ने जमीनी विवाद में अपने सगे भाई और भाभी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी इतनी बेरहमी से उनकी हत्या की कि पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। बठिंडा की एसएसपी अमनीत कोंडल ने गुरुवार को हत्या का खुलासा किया। Bathinda News
गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि बुजुर्ग दंपती की हत्या के मामले में 7 जनवरी को मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस को गांव बदियाला में पति-पत्नी की हत्या करने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि ग्यास सिंह और उनकी पत्नी अमरजीत कौर (62) की हत्या बिक्रम सिंह ने की थी। विक्रम सिंह, ग्यास सिंह का भाई है और उसने जमीनी विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया था। जमीनी विवाद को लेकर पहले भी दोनों भाईयों के बीच कई बार तकरार हुई थी।
उन्होंने आगे बताया कि आरोपी बिक्रम सिंह अपने बड़े भाई ग्यास सिंह के घर गया। उसका भाई दूध लेने गया हुआ था। इस दौरान उसने पहले अपनी भाभी अमरजीत कौर की हत्या कर दी। जब उसका भाई दूध लेकर आया तो उसने उसकी भी हत्या कर दी। पुलिस ने प्राथमिक जांच के दौरान बिक्रम सिंह से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड हासिल की जाएगी। Bathinda News
Delhi Elections 2025: ‘‘300 यूनिट फ्री बिजली, लाडली बहना योजना जैसे बड़े ऐलान!’’