नशे की हालत में शख्स ने पत्नी और मां को लगाई आग, पत्नी की मौत, मां गंभीर

Hansi
Hansi नशे की हालत में शख्स ने पत्नी और मां को लगाई आग, पत्नी की मौत, मां गंभीर

हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। रविवार रात हांसी के नजदीक गांव में एक दर्दनाक घटना ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए। हांसी से लगभग दस किलोमीटर दूर महजत गांव में रामभगत नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी भरपो देवी (55 वर्ष) पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर उसे जिंदा जला दिया। घटना के समय मां गीता देवी (65 वर्ष) को भी रामभगत ने आग लगा दी, जिससे वह 50 प्रतिशत से ज्यादा जल गई। गीता किसी तरह घर का गेट खोलकर भागी और शोर मचाया। उसे गांव व परिवार के सदस्यों ने हिसार के निजी अस्पताल में भी भर्ती करवाया है। वहीं रामभगत दोनों को आग लगाने के बाद घर के बाहर ही दरवाजा बंद कर बैठ गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चला है।

Railway News: रेलवे होली पर चलाएगी विशेष ट्रेन, इन शहरों से होकर गुजरेगी ये ट्रेन, आ गया टाइम

पुलिस के अनुसार रामभगत नशा करने का आदी था। वह काफी समय तक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती रहा और उसे छह माह पहले ही घर लेकर आए थे। वह अपनी पत्नी से अलग गांव में ही पुराने मकान में रहता था। रविवार को भरपो देवी अपने पति राभगत को खाना देकर घर चली गई थी। रामभगत ने उसे बाद में फोन कर वापस घर आने के लिए बुलाया। भरपो देवी ने अपनी सास गीता को बताया तो वह भी साथ बेटे के पास आ गई। दोनों जब घर के अंदर कमरे में बैठी तो पहले से ही तैयारी कर बैठे रामभगत ने भरपो देवी और गीता पर तेल छिड़क दिया और आग लगा दी। दोनों भाग न सके इसके लिए रामभगत ने पहले ही गेट बंद कर दिया था। आग लगने पर दोनों ने शोर मचाया लेकिन रात का समय होने के कारण उसकी किसी ने आवाज नहीं सुनी। गीता ने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला और गांव में सीढ़ियों के रास्ते बाहर भाग गई। शोर सुनकर आस पास के गांव के लोग जागे और बाहर निकले लेकिन तब तक गीता आधी से ज्यादा जल चुकी थी। रामभगत भी वारदात करने के बाद गेट बंद कर घर के बाहर ही बैठ गया।

तीन साल पहले भी किया था जानलेवा हमला

ग्रामीणों के अनुसार करीब तीन साल पहले रामभगत ने भरपो देवी पर तेजधार हथियार गंडासी से हमला किया था। भरपो उस हमले में बच गई थी। उसके बाद काफी बार झगड़ा होता रहता था। भरपो देवी की जगह एक युवक रामभगत को खाना देने के लिए अकसर जाता था लेकिन रविवार को भरपो ही गई थी।

बहल भात में गया था परिवार

जानकारी के मुताबिक रामभगत के दो भाई व परिवार के अन्य सदस्य भात में बहल गए हुए थे। घर पर रामभगत, भरपो देवी और गीता के अलावा कोई सदस्य नहीं था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि भरपो देवी की दो बेटियां है।

जांच के वक्त आराम से सोता रहा आरोपी

घटना के बाद जब पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही थी, तो आरोपी रामभगत वही चारपाई पर चादर तान चैन की नींद ले रहा था। बता दें कि रामभगत की सगी मां की कई वर्ष पूर्व ही मौत हो चुकी है। गीता देवी रामभगत की सौतेली मां है और भरपो देवी की दो बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है।

हमें महजद गांव में एक घर में आग लगने की सूचना मिली थी, जब हमने मौके पर आकर देखा तो एक महिला लगभग 60 वर्ष उम्र की मौत हो चुकी थी। और 65 वर्षीय दूसरी महिला लगभग 60% जल चुकी है जिसे हिसार के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। शिकायत के आधार पर हम आगे की जांच करेंगे।
डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई, सदर थाना हांसी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here