इमरान का अल्टीमेटम 30 जून तक घोषित करें परिसंपत्तियां

Imran's Ultimatum Asset By June 30 Assets

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सभी देशवासियों से बेनामी खातों समेत अपनी परिसंपत्तियों की 30 जून तक घोषणा करने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि इसके बाद कोई मौका नहीं दिया जाएगा। खान ने सोमवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति को लेकर लोगों को विश्वास में लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्थानों के पास परिसंपत्तियों और बेनामी खातों का पूरा आंकड़ा है और लोगों को परिसंपत्ति घोषणा और माफी योजना का लाभ उठाना चाहिए। पाकिस्तान वर्तमान में गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक नागरिक करों का भुगतान नहीं करेंगे, पाकिस्तान एक महान राष्ट्र नहीं बन सकता है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान विश्व में ऐसा देश है जहां नागरिक सबसे कम राशि कर के रूप में अदा करते हैं। श्री खान ने कहा कि यदि देश के नागरिक चाहें तो पाकिस्तान 10 हजार अरब रुपए करों के रूप में एकत्रित कर सकता है। खान का संदेश जियो न्यूज पर आज सुबह नौ बजे प्रसारित किया गया। प्रधानमंत्री ने अपने देश में कर सुधारों और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने संबंधी सरकार के एजेंडा के बारे में जानकारी दी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।