इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के 21 सदस्यीय मंत्रिमंडल (Imrans Cabinet) ने सोमवार को शपथ ग्रहण की। ऐवान-ए-सदर (प्रेजीडेंट हाउस) में राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने मंत्रियों को शपथ दिलाई।
खान भी शपथ ग्रहण के समय मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह पाकिस्तान के राष्ट्रगान से शुरू हुआ । इसके बाद कुरान की आयतें पढ़ी गयी और उसके बाद मंत्रिमंडल के सदस्यों ने शपथ ग्रहण की।
खान के मंत्रिमंडल (Imrans Cabinet) में 16 मंत्री और पांच सलाहकार हैं। डान न्यूज के अनुसार पाकिस्तान ए तहरीक इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के उपाध्यक्ष मखदूम शाह महमूद कुरैशी देश के नये विदेश मंत्री होंगे। कुरैशी इससे पहले 2008..13 में तत्कालीन राष्ट्रपति आसिफ जरदारी के समय युसूफ रजा गिलानी नीत पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की सरकार में विदेश मंत्री रह चुके हैं।
उस समय मंत्रिमंडल में फेरबदल के समय पीपीपी के नेतृत्व के साथ मतभेद उभरने पर कुरैशी ने त्यागपत्र दे दिया था। असद उमर को वित्त और राजस्व मंत्री बनाया गया है। पीटीआई के सूचना सचिव फवद चौधरी को सूचना और प्रसारण मंत्रालय की जम्मेदारी दी गई ।
चौधरी जरनल परवेज मुशर्रफ की आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग(एपीएमएल) पार्टी में प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। गुलाम सरवर खान को पेट्रोलियम मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। खान इससे पहले नवाज शरीफ के मंत्रिमंडल में दो बार इस दायित्व को निभा चुके हैं। मानव अधिकार मंत्रालय का प्रभार डा़ शरीन मंजारी को दिया गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।