पाकिस्तानी तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan) इमरान खान को पीएम उम्मीदवार घोषित करने के लिए बैठक करेगी
इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान (Pakistan) तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की संसदीय समिति पार्टी अध्यक्ष इमरान खान को आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री मनोनीत करने के लिए यहां सोमवार को बैठक करेगी। पाकिस्तान के अखबार डॉन की खबर के अनुसार ऐसी संभावना है कि इस दौरान संसदीय समिति मंत्रिमंडल के सदस्यों के नामों पर भी फैसला लेगी। बैठक की अध्यक्षता खान करेंगे।
पीटीआई के सूत्रों के अनुसार मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) ने अपने छह सांसदों का समर्थन पार्टी को दिया है और इसे देखते हुए उसे एक मंत्रालय दिए जाने पर विचार किया जा रहा है।
इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री के पद के लिए अलीम खान, फवाद चौधरी, डॉ यास्मीन राशिद और सिबटेन खान के नाम पर विचार किया जा रहा है। पंजाब और केंद्र में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-क्यू (पीएमएल-क्यू) का पीटीआई के सहयोगी बनने का निर्णय करने के बाद पीएमएल-क्यू के उपाध्यक्ष परवेज इलाही का नाम पंजाब विधानसभा के स्पीकर के पद के लिए सामने आ रहा है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।