फ्रांस सहित 25 देशों के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को बैठक की
इस्लामाबाद (एजेंसी)। पुलवामा हमले के बाद भारत जहां अलग-अलग देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से घेरने की तैयारी कर रहा है वहीं इससे अब इस्लामाबाद की घबराहट दिखने लगी है। उसने भी अफ्रीकी और शंघाई को-आॅपरेशन आॅर्गनाइजेशन देशों के राजदूतों को पुलवामा हमले के बाद की स्थितियों की जानकारी दी है। बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और भारत ने पाकिस्तान पर हमलावरों का साथ देने के आरोप लगाए हैं।
भारत ने इस हमले के बाद पी5 राष्ट्रों- अमेरिका, चीन, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस सहित 25 देशों के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को बैठक की और स्टेट पॉलिसी के हथियार के रूप में आतंकवाद के इस्तेमाल में पाक की भूमिका पर रोशनी डाली। उधर, पाक विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने रविवार को बताया कि विदेश सचिव तहमीना जंजुआ पुलवामा अटैक के बारे में राजदूतों को जानकारी दे रही हैं। वहीं, फैजल ने भारत द्वारा लगाए गए आरोपों को आधारहीन और ‘आक्रामक वाक्पटुता’ करार दिया। साथ ही दावा किया कि यह क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। पुलवामा अटैक पर एससीओ देशों के दूतावासों को संबोधित करते हुए जंजुआ ने दावा किया कि भारत ऐसी घटनाओं पर बिना जांच के लिए लगातार ऐसे आरोप लगाता रहा है।
मुंबई क्रिकेट स्टेडियम में लगी इमरान खान की फोटो ढकी
क्रिकेट क्लब आॅफ इंडिया (सीसीआई) ने पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकवादी हमले का विरोध करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान की सीसीआई में लगी एक तस्वीर को पूरी तरह ढक दिया है। सीसीआई के अध्यक्ष प्रेमल उडानी ने इमरान की तस्वीर ढके जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि इमरान की तस्वीर ढके जाने का निर्णय शुक्रवार को ही ले लिया गया था।
क्रिकेट का गढ़ माना जाने वाला सीसीआई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की एक संबद्ध ईकाई है जिसके अंतर्गत प्रतिष्ठित ब्रेबॉर्न स्टेडियम है। सीसीआई के रेस्त्रां समेत उसके पूरे परिसर में विश्व के महानतम क्रिकेटरों की तस्वीरें लगी हुई हैं। सीसीआई परिसर में लगी क्रिकेटरों की तस्वीरों में दुनिया के सभी देशों के क्रिकेटर शामिल हैं। सीसीआई परिसर में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान की एक तस्वीर भी लगी हुई जिनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने 1992 का विश्व कप जीता था। गौरतलब है कि इमरान खान ब्रेबॉर्न स्टेडियम में भारत के खिलाफ दो टेस्ट और एक वनडे मैच खेल चुके हैं।
फिल्म इंडस्ट्री ने किया पाक कलाकारों का बायकॉट
मुंबई (एजेंसी)। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर गुरुवार को हुए आतंकी हमले के तीन दिन बाद भी पूरे देश में गम, गर्व और गुस्से का माहौल है। रविवार को दिल्ली, मुंबई, जयपुर समेत देश के तमाम शहरों में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और मार्च हुए। इस दौरान लोगों ने सरकार से पाकिस्तान और आतंकवादियों को सबक सिखाने की मांग की। फिल्म मेकर अशोक पंडित ने कहा कि इस बात को समझना बहुत जरूरी है कि फिल्म इंडस्ट्री के लाखों लोग कंधे से कंधा मिलाकर सुरक्षा बलों और सरकार के साथ खड़े हैं।
फिल्मी कलाकारों के संगठन आईएफटीडीए ने फैसला लिया है कि पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं किया। मुंबई में जवानों की शहादत को सलाम करने के कार्यक्रम में वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और मोहम्मद कैफ जैसे क्रिकेटर भी शामिल हुए। आईएफटीडीए की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया था कि हम संकल्प लेते हैं कि 40 जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली, नोएडा, चंडीगढ़, जम्मू, इलाहाबाद और लखनऊ समेत देश भर के तमाम शहरों में पाकिस्तान एवं आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं। हर तरफ पाकिस्तान एवं आतंकियों से बदला लेने की मांग की जा रही है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।