ट्रस्ट ने शिक्षा विभाग को लीज पर दी है अतिक्रमण मुक्त वाली जमीन

Ludhiana News
Ludhiana News: ताजपुर रोड पर अवैध कब्जे को छुड़वाते नगर सुधार ट्रस्ट के अधिकारी।

झुग्गियों व दुकानों पर चला पीला पंजा, पुलिस बल रहा तैनात | Ludhiana News

  • सरकारी स्कूल की दीवार बनाने का काम शुरू | Ludhiana News

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर गहल)। लुधियाना के ताजपुर रोड पर वीरवार को इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (Improvement Trust) ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए लोगों की झोपड़ियों को गिरा दिया गया। करीब 70 से 80 झोपड़ियों पर जेसीबी का पंजा चला। कुछ लोगों ने विरोध भी किया लेकिन पुलिस बल की मदद से अधिकारियों ने अवैध निर्माण को गिरा दिया और सरकारी स्कूल की दीवार बनाने का काम शुरू कर दिया। इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद लोगों ने कोर्ट द्वारा दिया गया स्टे ऑर्डर भी दिखाया। Ludhiana News

इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Improvement Trust) के चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर का कहना है कि स्कूल व पेट्रोल पंप के लिए मार्क की गई साइट के अलावा सड़क की जगह पर हुए झुग्गियों व दुकानों के कब्जे हटाने की ड्राइव चलाई गई है। इससे पहले लोगों को खुद के कब्जे हटाने की वार्निंग देने के लिए मुनादी करवाई गई थी। भिंडर के मुताबिक इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा स्कूल बनाने के लिए ताजपुर रोड स्थित करीब एक एकड़ जमीन एजुकेशन डिपार्टमेंट को लीज पर दी गई है।

इस साइट पर स्कूल के निर्माण की प्रोग्रेस रिव्यू करने के लिए पिछले दिनों डीसी द्वारा बुलाई गई बैठक के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने झुग्गियों व दुकानों के कब्जों की वजह से चारदीवारी बनाने का काम पूरा न होने की रिपोर्ट दी गई थी। जिसके मद्देनजर डी सी द्वारा स्कूल के निर्माण के आड़े आ रहे कब्जों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके ट्रस्ट के एक्सीयन नवीन मल्होत्रा, एक्सीयन विक्रम कुमार, सहायक ट्रस्ट इंजीनियर परमिन्द्र सिंह, बलवीर सिंह, किरणदीप हीर आदि मौजूद रहे। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– 16 अगस्त को कैथल जिला में किए जायेगे करीब 2.5 लाख पौध रोपित