ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू होनी चाहिए: वॉरेन

Donald Trump

वाशिंगटन (एजेंसी)

अमेरिकी सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन ने कहा है कि विशेष वकील रॉबर्ट मूलर की रिपोर्ट इतनी गंभीर है कि प्रतिनिधि सभा को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ तत्काल महाभियोग की कार्यवाही शुरू करनी चाहिए। वॉरेन ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, “इस कदाचार की गंभीरता को देखते हुए दोनों दलों के निर्वाचित सदस्यों को अपनी राजनीतिक विचार धारा को अलग रख कर अपने संवैधानिक कर्तव्य का निर्वाहन करना चाहिए। इसका मतलब यह है कि सदन को राष्ट्रपति ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करनी चाहिए।” उल्लेखनीय है कि मूलर ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि वर्ष 2016 में हुए राष्ट्रपति के चुनाव के दौरान ट्रम्प प्रशासन ने विकिलीक्स द्वारा जारी किये गये दस्तावेजों में रूचि दिखायी थी और प्रचार अभियान के सदस्य इसके संस्थापक जूलियन असांजे के साथ सीधा संपर्क में भी थे।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।