बठिंडा(सच कहूँ/सुखनाम)। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं द्वारा चलाई जा रही ‘खूनदान मुहिम’ से प्रभावित होकर बठिंडा निवासी आदेश अरोड़ा ने पहली बार खूनदान करके इंसानियत का फर्ज निभाया। इस बारे में जानकारी देते खूनदान समिति, ब्लॉक बठिंडा के जिम्मेवार लखवीर इन्सां ने बताया कि अमनदीप सिंह जो कि कैंसर से पीड़ित है को पिछले कई महीनों से सेवादारों द्वारा लगातार खूनदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा अमनदीप कैंसर की आखिरी स्टेज पर है।
बठिंडा निवासी आदेश अरोड़ा द्वारा इस मरीज के लिए खूनदान किया गया है। मरीज को खूनदान करने उपरांत आदेश अरोड़ा ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा बड़ी स्तर पर मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं जिस में जरुरतमन्द मरीजों को खूनदान करने से प्रभावित होकर आज उसने पहली बार खूनदान किया है। पहली बार खूनदान करके उसे बहुत ही सकून मिला है। इस मौके पर मरीज के वारिसों ने खूनदानी और खूनदान समिति के सेवादारों का तहदिल से धन्यवाद किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।