Amarnath Yatra 2024: जून से शुरू होगी यात्रा, पंजीकरण शुरू
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। अमरनाथजी यात्रा के लिए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने जरूरी जानकारी साझा करते हुए कहा कि अमरनाथ जी की यात्रा 29 जून, 2024 से शुरू होकर 19 अगस्त 2024 को समाप्त होगी। कल 15 अप्रैल से अग्रिम पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। Amarnath Yatra
इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए अधिकारियों ने कहा कि अमरनाथजी की पूरी यात्रा के दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कर्मचारी भक्तों की सुरक्षा और सुख सुविधा सुनिश्चित करने हेतु जम्मू-कश्मीर पुलिस की माउंटेन रेस्क्यू टीमों (एमआरटी) का हिस्सा बनने के लिए विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत-परेशानी ना आएं। जरूरी जानकारी में बताया गया कि एमआरटी, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शामिल हैं, को पवित्र गुफा मंदिर के जुड़वां मार्गों पर लगभग एक दर्जन चिन्हित महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया जाएगा। Amarnath Yatra
अमरनाथजी यात्रा के संदर्भ में जम्मू-कश्मीर एमआरटी टीम प्रभारी राम सिंह सलाथिया ने कहा कि श्री अमरनाथजी यात्रा जम्मू-कश्मीर में जून से शुरू होकर लगभग दो महीने तक चलेगी। इस यात्रा पर देश भर से लाखों श्रद्धालु शिरकत करेंगे। बताया जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान बाबा बफार्नी की पूजा करने आने वाले तीर्थयात्रियों को दिक्कत-परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यात्रियों को कोई दिक्कत-परेशानी न आए, इस स्थिति से निपटने के लिए माउंटेन रेस्क्यू टीम (एमआरटी) यात्रियों की सहायता के लिए जिला सांबा में प्रशिक्षण ले रही है। Amarnath Yatra
Weather Alert: भारी बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, मौसम विभाग ने किया अलर्ट