खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: मतदान और लोकतंत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार के नेतृत्व में गुरूवार को पिंकाथॉन का आयोजन किया गया। स्वीप अभियान के अंतर्गत आयोजित पिंकाथॉन की शुरूआत उपायुक्त ने गुब्बारे उड़ाते हुए की। लघु सचिवालय से सुभाष स्टेडियम तक आयोजित इस पिंकाथॉन के दौरान महिलाओं ने विभिन्न श्लोगनों, नारों और गीतों के माध्यम से मतदाताओं को 25 मई को लोकसभा के लिए होने वाले मतदान के दिन शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने में महिलाओं की अहम भूमिका है क्योंकि जिला में महिलाओं मतदाताओं की संख्या 05 लाख से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि सरकार बनाने में आम नागरिक का महत्वपूर्ण योगदान है क्योंकि हमारे द्वारा किये मतदान के द्वारा ही सरकार बनती, इसलिए हमें हमारे वोट का उचित प्रयोग करना है। वोट की ताकत सबसे बड़ी ताकत है, हमें इसे पहचानना चाहिए और आगामी 25 मई को बिना किसी डर, भय एवं प्रलोभन के मतदान करना चाहिए और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। Kharkhoda News
उपायुक्त ने कहा कि आप सभी मतदाता के साथ-साथ महिलाएं भी हैं। संविधान में सभी को समान अधिकार दिया है। मतदान के दिन दो से तीन घंटे की परेशानी को देखकर अपने अधिकार को मत खोना क्योंकि अगर यह अवसर चला गया तो आपको इसके लिए पांच साल तक इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बूंद-बूंद से सागर भरता है उसी प्रकार आपके द्वारा डाले गए एक-एक वोट से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। हरियाणा में 25 मई को वोटिंग होगी, इसलिए आप सभी को अभी से अपना मन बना लेना चाहिए कि आपको किसे अपना कीमती वोट देना है।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने महिलाओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था की है कि वोट डालते समय अगर लाईन लंबी है तो एक पुरूष और दो महिलाओं के अनुपात के आधार पर वोट डलवाई जाएगी, ताकि महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन गर्मी होने के कारण सभी मतदान केन्द्रों पर छाया के लिए व्यवस्थ, और पीने की पानी सहित सभी व्यवस्थाएं की गई है ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस दौरान उपायुक्त ने सभी महिलाओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त ने विश्राम मीणा ने कहा कि देश के निर्माण व लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक-एक वोट कीमती और जरूरी है। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी को मतदान करना चाहिए। लोकतांत्रिक देश में एक आम आदमी की सबसे बड़ी ताकत होती है उसका मताधिकार। इसका प्रयोग कर वह अपने लिए एक बेहतर सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में हर योग्य व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप सभी महिलाओं अपने आस पड़ोस में दूसरे लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें। Kharkhoda News
इस मौके पर स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, स्वीप अभियान की जिला ब्रांड एंबेसडर सोनम मलिक, नगराधीश पूजा कुमारी, महिला एवं बाल विकास विभाग की पीओ प्रवीण कुमारी, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा सहित अनेक महिलाएं मौजूद रही। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Sirsa News: प्रियंका गांधी ने सिरसा में कुमारी सैलजा के पक्ष में निकाला रोड़ शो, उमड़ा जनसैलाब