NPS Pathshaala: जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) जोधपुर रेल मंडल (Jodhpur Railway Division) पर गुरुवार को सभागार कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह सैनी के नेतृत्व में ठढर पाठशाला सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के कर्मचारियों ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ( National Pension System) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। Jodhpur Railway News
डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ICICI प्रूडेंशियल के सहयोग से एनपीएस कार्यशाला आयोजित की गई, इस कार्यशाला में ICICI प्रूडेंशियल के NPS पेशेवर उपस्थित रहे जिन्होंने उपस्थित रेल कर्मियों को NPS खाते के संचालन, निवेश के लिए फंड चयन, फंड के प्रदर्शन की निगरानी और अन्य महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
पेंशन योजना और अन्य संबंधित योजनाओं पर भी हुई चर्चा
वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह सैनी ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य रेल कर्मियों को NPS योजना की कार्यप्रणाली और निवेश से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की कर्मचारियों को आवश्यक जानकारी दी गई, जिससे वे अपने भविष्य की वित्तीय योजनाओं को बेहतर तरीके से प्रबंधित कर सकें। सेमिनार में रेल कर्मचारियों को NPS के लाभ, अंशदान प्रक्रिया, निवेश विकल्प, कर लाभ, रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले फायदे और निकासी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अलावा पेंशन योजना और अन्य संबंधित योजनाओं पर भी चर्चा हुई।
इस कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस आर बुनकर, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह सैनी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय मनोहर सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर इलेक्ट्रिक विपिन कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर संकेत एवं दूरसंचार अनुपम कुमार, मंडल कार्मिक अधिकारी इंचार्ज अभिषेक गांधी, सहायक वित्त प्रबंधक राशिद अर्शदकादरी, व ट्रेड यूनियन संगठन के पदाधिकारी सहित रेल कर्मचारी उपस्थित थे। Jodhpur Railway News