Voter list: मतदाता सूचि में नाम जुड़वाने वाले मतदाताओं के लिए अहम जानकारी!

Kharkhoda News
Voter List: निर्वाचन आयोग ने किया जिला की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, जिला में वोटरों की संख्या हुई 12 लाख 795

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय तैयारियों में जुटा हुआ है। अंतिम मतदाता सूची (Voter list) का प्रकाशन 04 अक्तूबर को हो चुका है, लेकिन फिर भी इस मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित रहे पात्र मतदाता आगामी 27 अक्टूबर 2023 तक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते है। Rajasthan News

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि विधानसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित पात्र मतदाता 27 अक्टूबर तक भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ (मतदाता सेवा पोर्टल) पर जाकर फॉर्म 6 के तहत अपने आवेदन कर सकते हैं। 27 अक्टूबर के बाद नए आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। Rajasthan News

उन्होंने बताया कि प्रवासी भारतीय फॉर्म 6 ए के तहत आवेदन कर मतदाता सूची में शामिल हो कर लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दे सकते हैं। आगामी 7 दिनों में मतदाता पहचान पत्र बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं, मतदाता आयोग की ही वेबसाइट से ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं। Rajasthan News

यह भी पढ़ें:– पार्सल बांटकर लौट रहे दो कर्मचारियों से लूटी नकदी