Ashok Gehlot: स्ट्रीट लाइट, बकाया बिलों का कंपनियों को मिलेगा भुगतान
जयपुर (सच कहूं न्यूज)। Ashok Gehlot: सार्वजनिक रोशनी के लिए नगरीय निकायों के बकाया बिलों का भुगतान विद्युत कम्पनियों को किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भुगतान के लिए 256.28 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह राशि जयपुर, अजमेर एवं जोधपुर डिस्कॉम के निजी निक्षेप खातों में हस्तांतरित की जाएगी। इस स्वीकृति से सार्वजनिक रोशनी (एलईडी प्रोजेक्ट) के नगरीय निकायों के बकाया बिलों का भुगतान किया जाएगा। स्वीकृति के अनुसार, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को 146.47 करोड़ रुपए, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को 26.12 करोड़ रुपए एवं जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को 83.69 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की जाएगी।
78 स्कूल उच्च प्राथमिक स्तर तक क्रमोन्नत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 78 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की है। इस स्वीकृति से इन विद्यालयों में विद्यार्थियों को आठवीं कक्षा तक की शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में 300 विद्यालयों को क्रमोन्नत किए जाने की घोषणा की थी। इस घोषणा की क्रियान्विति में 142 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किये जाने की स्वीकृति पूर्व में प्रदान की जा चुकी है तथा 10 विद्यालयों की क्रमोन्नति प्रक्रियाधीन है।
नहरी तंत्र की मजबूती के लिए 381.74 करोड़ स्वीकृत
राज्य सरकार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जल तंत्र के विकास एवं सुदृढ़ीकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के नहरी तंत्र से संबंधित 6 परियोजनाओं के कार्यों के लिए 381.74 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। इस स्वीकृति से खारी फीडर की क्षमता बढ़ाकर राजसमंद बांध में जल उपलब्धता के लिए 79.94 करोड़ रुपए, नर्मदा कैनाल प्रोजेक्ट के बालेरा व सांचोर लिफ्ट डिस्ट्रीब्यूटरी सिस्टम के लिए 17.60 करोड़ रुपए, भीमगुढ़ा डिस्ट्रीब्यूटरी सिस्टम के टेल माइनर्स के लिए 8.05 करोड़ रुपए, राटोडा डिस्ट्रीब्यूटरी सिस्टम के माइनर्स के लिए 14.43 करोड़ रुपए, मानकी डिस्ट्रीब्यूटरी सिस्टम 20.47 करोड़ रुपए एवं बारां जिले में पार्वती मुख्य केनाल के सुदृढ़ीकरण के लिए 241.25 करोड़ रुपए के कार्य किए जाएंगे। Ashok Gehlot
यह भी पढ़ें:– IMD Update: मानसून फिर बन सकता है कहर, आईएमडी ने अलर्ट किया जारी!