बरवाला (सच कहूँ , कुलदीप स्वतंत्र)। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार नित मानवता भलाई के कार्यों में तत्पर रहते हैं। अब तक डेरा सच्चा सौदा द्वारा बढ़-चढ़कर 162 मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं। ये सभी कार्य पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा अनुसार किए जा रहे हैं। आप को बता दें कि जहां कहीं भी किसी प्रकार की कोई प्राकृतिक आपदा या अन्य कोई समस्या आती है तो डेरा सच्चा सौदा के सेवादार बिना कोई परवाह किए बढ़-चढ़कर उसमें शामिल होकर प्राकृतिक आपदा या समस्या के समाधान हेतु तन-मन-धन से सेवा में जुटकर उसको दूर करने का प्रयत्न करते हैं। जहां कहीं रक्त की जरुरत पड़ती तो झट से ये सेवादार तैयार हो जाते हैं और रक्तदान करने के लिए दौड़ पड़ते हैं। Blood Donation
जानकारी के अनुसार बरवाला के जिम्मेवार बजरंग सोनी ने बताया कि एक रेखा नाम की महिला, जोकि अनंत राम हस्पताल बरवाला में उपचाराधीन है, उसके उपचार हेतु रक्त की जरूरत पड़ने पर बरवाला के दो सेवादारों डॉ. विकास इन्सां व जगदीश इन्सां ने अनंत राम ब्लड बैंक में दो यूनिट रक्तदान करके उक्त महिला के उपचार में मदद करके उसकी जान बचाई। रेखा ने सेवादारों व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का कोटि-कोटि धन्यवाद किया। Blood Donation
शाह सतनाम जी जनरल अस्पताल में इस दिन लगाया जा रहा नि:शुल्क नेत्र-दंत रोग जांच शिविर