हरियाणा के सरकारी विभागों तथा जनता के लिये कीं अहम घोषणाएं

Manohar Lal Khattar

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी विभागों, बोर्डों, निगमों एवं प्राधिकरणों की 15 मार्च, 2020 और उसके बाद की सभी बकाया राशियों के भुगतान को 15 मई, 2020 तक स्थगित करने, इस अवधि के लिए ऐसे सभी भुगतानों पर ब्याज में 50 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है। खट्टर ने इसके अलावा सरकार, पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों के भवनों एवं दुकानों के किराए की छूट देने, औद्योगिक एवं वाणिज्यिक बिजली उपभोक्ताओं के लिए फिक्सड चार्ज पर 25 प्रतिशत की छूट देने, सभी सरकारी अनुबंधों में इस अवधि को शून्य अवधि(फ्रोजन पीरियड) मानने तथा कंटेनमेंट जोन में कार्यरत विभिन्न कर्मचारियों और राज्य में सभी मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों के लिए 30 जून, 2020 तक 10 लाख रुपये के जीवन बीमा कवर की घोषणा की है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 के लिए घोषित 50 लाख रुपये के जीवन बीमा का लाभ राज्यभर में कोविड आइसोलेशन वार्डस, कोविड आईसीयू और कोविड ओटीज़ में तैनात सभी डॉक्टरों, नर्सों और ग्रुप सी एवं डी के कर्मचारियों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में आम लोगों को तथ्यात्मक जानकारी देने के लिए मीडियाकर्मियों के जज्बे की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी मीडियाकर्मियों को 30 जून, 2020 तक कोविड-19 के विरुद्ध 10 लाख रुपये के जीवन बीमा कवर का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में कार्यरत सभी सरकारी कर्मचारी जिनमें आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स, पुलिस कर्मी और सफाई कर्मचारी शामिल है, को भी 30 जून, 2020 तक 10 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।