‘ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की जांच ‘शर्मनाक अंत’ की ओर पहुंची’

Impeachment, Inquiry, Against, Trump, Embarrassing

अमेरिकी सदन न्यायपालिका समिति ने महाभियोग के दो आरोपों को मंजूरी दी |  Trump

राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग मामले में गवाहों के बयान दर्ज किए गए

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump) के खिलाफ महाभियोग की जांच ‘शर्मनाक अंत’ की ओर पहुंच गयी है। हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह बात कही। अमेरिकी सदन न्यायपालिका समिति ने महाभियोग के दो आरोपों को मंजूरी दे दी है। ट्रम्प को अब सीनेट से स्वयं का बचाव करने के लिए एक उचित प्रक्रिया प्रदान करने की अपेक्षा है।

अब बढ़ेंगी अमेरिकी राष्ट्रपति की मुश्किलें |  Trump

  • अमेरिकी सदन न्यायपालिका समिति ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के दो आरोपों को मंजूरी देने के लिए मतदान हुआ।
  • आरोपों को मंजूरी देने के पक्ष में 23, विरोध में 17 मत पड़े।
  • इस मतदान के बाद सीनेट में ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग लाए जाने के लिए मतदान का रास्ता साफ हो गया है।

अब आगे क्या होगा

पिछले कई हफ्तों से अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग मामले में गवाहों के बयान दर्ज किए गए और सार्वजनिक सुनवाई हुई। हाउस आफ रिप्रेजेंटिव्स में न्यायिक समिति के सामने सुनवाई पूरी होने के बाद सदन में वोटिंग हुई। अब इसमें ट्रम्प के खिलाफ दो मामलों में बहुमत आने पर मामला सीनेट में जाएगा। सीनेट में इस पर वोटिंग होगी। चूंकि सीनेट में रिपब्लिकन बहुमत में हैं। ऐसे में ट्रम्प पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया संभव नहीं लग रही।

  • अमेरिका राष्ट्रपति पर पद के दुरुपयोग का है आरोप ।
  • जो बिडेन और उनके बेटे के खिलाफ गैस कंपनी में भ्रष्टाचार के मामले की जांच के लिए यूक्रेन पर दबाव डाला।
  • अमेरिकी सदन न्यायपालिका ने महाभियोग के दो आरोपों को दी मंजूरी।
  • आरोपों को मंजूरी के पक्ष में 23 और विरोध में पड़े 17 मत।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

 

Impeachment, Inquiry, Against, Trump, Embarrassing