- कैश में ज्यादा प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं लोग
मुंबई (एजेंसी)। 2000 के नोट के चलन से बाहर होने का असर (2000 Note) अब रियल एस्टेट बाजार पर भी पड़ता दिख रहा है। 2000 के नोट के चलन से बाहर होने के बाद कैश में प्रॉपर्टी खरीदने वालों की संख्या भी बढ़ी है। प्रॉपर्टी डीलर्स का कहना है कि सरकार के इस फैसले से बीते कुछ दिनों में प्रॉपर्टी खरीदने वालों की संख्या में पांच से सात फीसदी का इजाफा जरूर आया है। लेकिन जो लोग प्रॉपर्टी की बुकिंग के लिए आ रहे हैं वो 2000 के नोट का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं। हालांकि, प्रॉपर्टी डीलर्स का मानना है कि कैश में प्रॉपर्टी खरीद उनके लिए जोखिम भरा है।
खरीददारी के लिए कैश का हो रहा है इस्तेमाल | 2000 Note
बता दें कि मुंबई में प्रॉपर्टी खरीद के लिए सबसे ज्यादा मांग बिजनेस क्लास की तरफ से आ रही है। जबकि लोग रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की तुलना में कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की बुकिंग ज्यादा करवा रहे हैं। प्रॉपर्टी डीलर्स का कहना है कि जो लोग रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की बुकिंग के लिए आ रहे हैं वो वहां मनी ट्रांजेक्शन चाहते हैं। जबकि प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर कैश का ट्रांजेक्शन कम हुआ है।
2016 के बाद सख्त हुए हैं नियम| 2000 Note
प्रॉपर्टी डीलर्स का कहना है कि 2016 में की गई नोटबंदी के बाद नियमों को सख्त किया गया है। यही वजह है कि पहले के मुकाबले अब कैश में डीलिंग लगभग 90 फीसदी तक कम हुए हैं। अब 2000 रुपये के नोट वापसी के ऐलान के बाद से प्रॉपर्टी डीलर्स के पास कैश में प्रॉपर्टी खरीदने की मांग बढ़ती दिख रही है।
यह भी पढ़ें:– छपरौली कस्बे में दो पक्षो में खूनी संघर्ष, दो घायल एक की मौत