खट्टर की ‘मनोहर’ अपील का असर

CM-Manohar-Lal

पूर्व विधायक राम भगत शर्मा ने दान की पेंशन

(Appeal of CM Manohar)

अश्वनी चावला/सच कहूँ चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से की जा रही मनोहर अपील का असर पूर्व विधायकों पर भी पड़ना शुरू हो गया है। अब पूर्व विधायक भी विधानसभा से मिलने वाली पेंशन को कोरोना राहत फंड में दान करने लगे हैं। इसकी शुरूआत नारनौद से पूर्व विधायक प्रोफेसर राम भगत सिंह ने बुधवार को की। प्रोफेसर राम भगत के इस कदम की मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी सराहना की।

  • कोरोना संकट के चलते जहां एक तरफ राज्य सरकार को वितीय तौर पर काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है।
  • वहीं स्वास्थ्य सेवाओं पर भी करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

इस मुश्किल घड़ी में सरकार के पास आय के साधन भी खत्म हो गए हैं

इसी के चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश भर के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित अपने कैबिनेट में शामिल सभी मंत्रियों से भी गुहार लगाई थी कि वह आगे आकर अपनी तनख्वाह का कुछ न कुछ हिस्सा जरूर कोरोना राहत फंड में दान करें, ताकि आमजन का बहुमूल्य जीवन बचाया जा सके। (Appeal of CM Manohar) मुख्यमंत्री की अपील पर जहां  उनकी कैबिनेट के मंत्रियों सहित बड़ी संख्या में विधायकों ने तनख्वाह कोरोना राहत फंड में दान की है।

  • वहीं अब पूर्व विधायकों ने भी अपनी पेंशन दान करनी शुरू कर दी है।
  • बुधवार को नारनौंद से पूर्व विधायक प्रोफेसर भगतराम ने अपनी 100 प्रतिशत पेंशन दान कर दी।
  • जिसके तहत उन्हें मिलने वाली बेसिक पेंशन के 10 हजार रुपये अब कोरोना राहत फंड में जाएगा।

एक बार विधायक बनने पर मिलती हैं 10 हजार बेसिक पेंशन

हरियाणा विधानसभा में विधायक रह चुके पूर्व विधायकों को हर माह 10 हजार रुपए बेसिक पेंशन मिलती है जबकि उसके अलावा कई तरह के खर्चे व अन्य भत्ते विधानसभा की तरफ से दिए जा रहे हैं। पूर्व विधायकों की तरफ से अपनी बेसिक तनखाह का 100 प्रतिशत हिस्सा ही दान किया जा रहा है, जबकि उनको मिलने वाले खर्चे व अन्य भत्ते पहले की तरह उनके बैंक अकाउंट में जाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।