राज रानी इन्सां की पार्थिव देह दान
-
सचखंडवासी के मृत देह पर नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एंड हॉस्पिटल के चिकित्सक करेंगे रिसर्च
सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। लेकर कहां कुछ वापिस जाना, ये शरीर भी अब दान है…। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी ‘अमर सेवा’ मुहिम के तहत इस वाक्य को वास्तविक अर्थों में चरितार्थ कर रहे हैं। इसी के अंतर्गत सोमवार को ब्लॉक कल्याण नगर के प्रीत नगर गली नंबर 5 निवासी 67 वर्षीय राज रानी इन्सां का नाम भी देहदानियों की सूची में शामिल हो गया। उनके पार्थिव शरीर को नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एंड हॉस्पिटल बरवाला, हिसार को दान किया गया।
दरअसल राज रानी इन्सां सोमवार अलसुबह अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजी। जिसके पश्चात स्वजनों ने ब्लॉक कल्याण नगर की कमेटी से संपर्क कर सचखंडवासी की अंतिम ख्वाहिश को पूरा करते हुए उनका मृत शरीर मेडिकल शोध कार्यों के लिए हिसार के बरवाला स्थित नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एंड हॉस्पिटल को दान कर दिया। इससे पूर्व सचखंड वासी के आवास से ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का इलाही नारा व अरदास का शब्द बोलकर राजरानी इन्सां का शव फूलों से सजी एंबुलेंस में रखा गया। इसके पश्चात उपस्थित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार बहन-भाइयों ने ‘‘शरीरदानी राजरानी इन्सां अमर रहे’’ के गगनभेदी नारे लगाते हुए उनके आवास से शाह मस्ताना जी धाम तक उनकी शव यात्रा निकाली। बाद में शाह मस्ताना जी धाम से साध-संगत ने नम आंखों से उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रुखसत किया।
इस मौके पर सचखंडवासी के पुत्र सुशील, कोमल के अलावा ब्लॉक कल्याण नगर के जिम्मेवार 15 मैम्बर जसमेर इन्सां, बनारसीदास इन्सां, आसाराम इन्सां, जोन भंगीदास नीरज इन्सां, सरसा ब्लॉक 15 मैंबर सुरेन्द्र ठकराल इन्सां सहित उनके सगे संबंधी व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहन मौजूद रहे।
बेटी व पुत्रवधुओं ने दिया अर्थी को कंधा
वहीं अंतिम विदाई के समय डेरा सच्चा सौदा की बेटा बेटी एक समान मुहिम का अनुसरण करते हुए सचखंडवासी की पुत्री अंजू बाला, पुत्रवधू रेनू व रजनी द्वारा राजरानी इन्सां की अर्थी को कंधा दिया गया। इस पहल को गली व मोहल्लावासियों ने समाज में बदलाव के लिए अनुकरणीय मिसाल बताया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।