नशा तस्करों के खिलाफ तुरंत होगी कार्रवाई

Drug sumgglers
Drug sumgglers

हरियाणा पुलिस ने जारी किए टोल फ्री व मोबाइल नंबर जारी | Action against Drug smugglers

 कोई भी व्यक्ति दे सकता है सूचना

चंडीगढ़ (सच कहूँ)। प्रदेश में नशा तस्करी (Action against Drug smugglers) को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हरियाणा पुलिस द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-180-1314 जारी कर लोगों से इस संबंध में सूचना देने के लिए आग्रह किया गया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने वीरवार को यहां बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसके पास ड्रग सप्लाई नेटवर्क या इससे सबंधित कोई जानकारी है तो वह पुलिस के साथ इस टोल फ्री नंबर पर साझा कर सकता है। इसके अतिरिक्त, मोबाइल नंबर 7087089947 और लैंड लाइन नंबर 01733-253023 पर भी जानकारी दी जा सकती है।

ई-मेल से दे सकते हैं जानकारी Action against Drug smugglers

उन्होंने कहा कि नशे की आपूर्ति नेटवर्क के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी अंतरराज्यीय ड्रग सचिवालय के ईमेल drugs.pol@hry.gov.in पर भी प्रदान की जा सकती है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। साथ ही, सटीक और ठोस जानकारी प्रदान करने के लिए उपयुक्त इनाम भी दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से निडर होकर आगे आने का अनुरोध करते हुए कहा कि पुलिस ने नशे की तस्करी (Action against Drug smugglers) को जड़ से मिटाने के लिए विशेष अभियान चलाया है। आमजन बिना किसी भय के उपरोक्त नंबरों या ईमेल पर मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त संबंधी जानकारी पुलिस के साथ साझा करें।

डेरा सच्चा सौदा छुड़ा चुका है करोड़ों का नशा

  • नशा एक ऐसी बुराई है, जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है।
  • नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है।
  • डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने विभिन्न मुहिमें चलाकर करोड़ों लोगों का नशा छुड़ाया है।
  • वहीं साध-संगत भी नशे के चंगुल में फंसे लोगों को इससे बाहर निकालने का निरंतर सार्थक प्रयास कर रही है।

 

  • Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।