आईएमएफ कोविड-19 से लड़ने के लिए ग्वाटेमाला को देगा 59.4 करोड़ डॉलर

IMF

वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला को कोरोना महामारी से लड़ने और अन्य आवश्यकताएं पूरी करने के लिए 59.4 करोड़ डॉलर की वित्तीय मदद देने का निर्णय लिया है। आईएमएफ ने बुधवार देर रात एक बयान जारी कर कहा, “आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने ग्वाटेमाला की 59.4 करोड़ डॉलर की आपातकालीन वित्तीय सहायता के अनुरोध को मंजूरी दे दी है। इस रकम से देश को कोविड-19 महामारी से उपजी आर्थिक जरूरतों को तत्काल पूरा करने में मदद मिलेगी और अन्य विकास साझेदारों से अतिरिक्त धन को उत्प्रेरित करने में भी सहायता मिलेगी।”

Coronavirus

संगठन के अनुसार ग्वाटेमाला को कोरोना वायरस प्रकोप के आर्थिक एवं सामाजिक प्रभाव को दूर करने के लिए संसाधनों के साथ वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। आईएमएफ के उप प्रबंध निदेशक मित्सुहीरो फुरुसावा ने कहा, “ग्वाटेमाला के अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है कि आपातकालीन वित्तपोषण का प्रभावी, पारदर्शी और सुदृढ़ शासन तंत्र के माध्यम से उपयोग किया जायेगा।” गौरतलब है कि ग्वाटेमाला में अब तक संक्रमण के 7866 मामले दर्ज किए गए हैं तथा 289 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।