IMF ने वैश्विक मंदी की पच्चीस प्रतिशत संभावना का अनुमान लगाया

IMF

वाशिंगटन। अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने वैश्विक मंदी की पच्चीस प्रतिशत संभावना की भविष्यवाणी की है। आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जॉर्जीवा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विश्व आर्थिक आउटलुक चार में से एक मौका दिखाता है। दूसरे शब्दों में 25 प्रतिशत संभावना है कि वैश्विक विकास अगले साल दो प्रतिशत के ऐतिहासिक निचले स्तर तक गिर सकता है। उन्होंने कहा कि आईएमएफ का अनुमान है कि दुनिया के दो तिहाई हिस्सों में दो या अधिक तिमाहियों में नकारात्मक बढोतरी होगी। हालांकि , उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर सभी देश मिलकर काम करें तो वैश्विक मंदी से बचा जा सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।