Imd Alert: आईएमडी का रेड अलर्ट जारी! इस राज्य में असना चक्रवात मचा सकता है ‘तबाही’

Imd Alert

Imd Alert: नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज यानि शुक्रवार को गुजरात में भयंकर बारिश की संभावना जताई है वहीं दुर्लभ चक्रवात असना के आने का डर भी विभाग को सता रहा है। इसी को देखते हुए आईएमडी ने तटीय कर्नाटक के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है। Imd Alert

आईएमडी के अनुसार गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में चक्रवात जोकि अगस्त महीने की एक दुर्लभ मौसम संबंधी घटना है। शुक्रवार को यह अरब सागर के ऊपर से उभरता हुआ ओमान तट की ओर बढ़ सकता है। चक्रवाती तूफान में तब्दील होने पर पाकिस्तान ने इस तूफान को चक्रवात असना नाम से सांकेतिक किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अगस्त में 1891 से 2023 तक अरब सागर के ऊपर केवल तीन चक्रवाती तूफान विकसित हुए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर बन रहा गहरा दबाव पश्चिम-दक्षिणपश्चिम की ओर बढ़ने और कच्छ और उससे सटे पाकिस्तान के तटों से उत्तर-पूर्व अरब सागर के ऊपर उभरने और शुक्रवार को चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। आईएमडी के एक मौसम विज्ञानी ने एक मीडिया रिपोर्ट में बताया, ‘‘अगस्त के महीने में अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान का आना एक दुर्लभ गतिविधि है।’’

इस मौसम संबंधी विकास के कारण, 30 अगस्त को सौराष्ट्र और कच्छ में ‘बहुत भारी’ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जबकि गुजरात में 1 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि दक्षिण गुजरात तट से उत्तरी केरल तट तक एक अपतटीय गर्त जारी रह सकता है, जो पश्चिमी तटरेखा पर व्यापक बारिश में बदल सकता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए कोंकण और गोवा के क्षेत्रों के साथ-साथ मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 30 अगस्त से 5 सितंबर तक आईएमडी ने बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।

आईएमडी का अलर्ट | Imd Alert

असना को मद्देनजर रखते हुए आईएमडी ने 30 अगस्त को सौराष्ट्र-कच्छ, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के लिए आईएमडी ने 31 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट और गुजरात, कोंकण-गोवा और मध्य महाराष्ट्र के लिए 2-3 सितंबर को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने गुजरात के क्षेत्रों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और यह खास तौर पर तटीय जिलों जामनगर, पोरबंदर और द्वारका के लिए जारी किया है। Imd Alert

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here