IMD forecast : IMD का दो-तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी!

Weather Update Today

IMD forecast : नई दिल्ली (एजेंसी)। मानसून के दौर में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दो से तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट के मद्देनजर इस सप्ताह के पहले हिस्से में जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी ने उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में भी पूरे सप्ताह भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। Weather Update Today

इतना ही नहीं 5 आज जम्मू, हिमाचल प्रदेश, आज से 7 जुलाई तक उत्तराखंड, पंजाब तथा 5 और 6 जुलाई को उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।

वहीं पूर्वोत्तर भारत मंे भी आईएमडी ने जुलाई के ही पहले सप्ताह में अलग अलग दिनों में कई इलाकों में बहुत भारी बारिश का का अलर्ट जारी किया है। आज बिहार में भी भारी बारिश हो सकती है, वहीं उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में 6 जुलाई तक भारी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।

आज विभिन्न राज्यों के विभिन्न स्थानों पर अत्यधिक बारिश हो सकती है

6 जुलाई को ही अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम एवं त्रिपुरा में भी भारी बारिश का अंदेषा जताया गया है, इसके अलावा असम और मेघालय में 6 और 7 जुलाई को तथा 7 जुलाई को ही ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय जैसे राज्यों में विशेष रूप से आईएमडी द्वारा अलर्ट जारी किया गया है और इन राज्यों की स्थिति पर भी गंभीर चिंता जताई है। आज उक्त राज्यों के विभिन्न स्थानों पर अत्यधिक बारिश हो सकती है।

साथ ही साथ केरल और माहे, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, कोंकण एवं गोवा व गुजरात राज्य में भी आईएमडी ने बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ व्यापक रूप से बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार, “मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश एवं यनम और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, रायलसीमा और तेलंगाना में इस अवधि के दौरान छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।” Weather Update Today

Holiday : बैंकों की छुट्टियों का ऐलान! पूरे भारत में 12 दिन बंद रहेंगे ये बैंक! जल्दी निपटा लें अपने…