
नई दिल्ली। Weather Alert: मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पहले ही हिमाचल व उत्तराखंड में बारिश ने तबाही मचा रखी है। उधर मौसम विभाग ने फिर से अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून को लेकर अलर्ट जारी किया है।
यहां पर बिजली गिरने की संभावना | Weather Alert
मौसम विभाग के अनुसार के 21 व 22 अगस्त को भारी बारिश होगी। 19 अगस्त को तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। गर्मी और उमस से राहत मिल जाएगी। मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, बरेली, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, नगीना, बुलंदशहर, शाहजाहांपुर, लखनऊ, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, बहराइच में बारिश व बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है।
पंजाब-हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट | Weather Alert
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब और हरियाणा में 22 अगस्त तक पंजाब में बादल छाएं रहने, बूंदाबांदी, गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
हिमाचल में बारिश का कहर, 13 और लोगों की मौत, सात मकान जमींदोज
हिमाचल प्रदेश में मौसम का कहर लगातार जारी है। प्रदेश में 13 और लोगों की मौत हो गई है। राजधानी शिमला में नगर निगम के स्लाटर हाउस समेत सात भवन जमींदोज हो गए हैं। इसमें दो लोगों की दब कर मौत हो गई। राजधानी के ही समरहिल में भूस्खलन से जमींदोज हुए शिव बावड़ी मंदिर के मलबे से पांच और शव निकाले गए हैं। इस घटना में अब मृतकों की संख्या 13 पहुंच गई है।
इसके अलावा कुल्लू के आनी में तीन और किन्नौर के पांगी गांव के दुनंग कंडे (काशंग नाला) में दो जबकि चंबा में एक मौत हुई है। इस प्रकार प्रदेश में दो दिन के भीतर ही 64 लोग आपदा से दम तोड़ चुके हैं। वहीं पौंग बांध से पानी छोड़ने से कांगड़ा जिले का इंदौरा और फतेहपुर क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। यहां वायुसेना के हेलिकाप्टर से 1,000 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। दोनों क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है। कुल्लू जिले के आनी उपमंडल की पोखरी पंचायत के रगेली गांव में दो मकान भूस्खलन की चपेट में आ गए। इससे एक ही परिवार के तीन लोग मलबे में दब गए। घर से करीब दस किलोमीटर दूर तीनों के शव मिले हैं।
किन्नौर जिले के कल्पा खंड के पांगी गांव के दुनंग कंडे (काशंग नाला) में चट्टानों की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चंबा जिले के चुवाड़ी स्थित कलम खड्ड में दोस्तों के साथ नहाने उतरे 14 वर्षीय युवक की पानी के तेज प्रवाह में बहने से मौत हो गई। ज्वालामुखी के साथ अधवानी पंचायत के क्रशर में फंसे 67 लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है। रेस्क्यू अभियान लगभग 24 घंटे तक चला। खुंडियां तहसील के अंबाड़ा गांव में 20 परिवार बेघर हो गए हैं। सड़कें बंद होने से कुल्लू में ईंधन और रसोई गैस की किल्लत हो गई है। जिले में सेब का तुड़ान भी रुक गया है। Weather Alert
मंडी जिला में हुई भारी बारिश के कारण जिला में अभी तक 267 लोगों के घर पूरी तरह से टूट गए हैं। कोई 19 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि नौ लोग अभी तक लापता हैं और उनकी तलाशी का कार्य जारी है। मंडी जिला प्रशासन ने बहाली के कार्य को शुरू तो कर दिया है लेकिन यह कार्य अभी आने वाले कई दिनों तक जारी रहने वाला है। एडीसी मंडी निवेदिता नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 267 सड़कें पूरी तरह से बंद पड़ी हैं। जिला से होकर गुजरने वाला चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे अनेकों स्थानों पर बंद है और इसे बहाल करने में एक सप्ताह से अधिक का समय लग सकता है। कुल्लू-मनाली के लिए वाया कटौला कमांद रूट पर छोटे वाहनों को भेजा जा रहा है लेकिन वहां पर भी बार-बार भूस्खलन होने के कारण दिक्कतें पेश आ रही हैं। हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को मौसम साफ रहने का पूवार्नुमान है। आगामी 18 से 20 अगस्त तक दोबारा प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्टह् है। बुधवार को राजधानी शिमला समेत अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहा जिससे लोगों को कुछ राहत मिली है।
राजस्थान: मौसम विभाग की 14 जिलों में बरसात की चेतावनी
राजस्थान में बुधवार को रुक-रुककर बरसात होने की सूचना है। बरसात से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रुक-रुककर हो रही बरसात से मौसम सुहाना हो गया है। जयपुर के अलावा राजस्थान के 13 से ज्यादा जिलों में बरसात होने का अनुमान लगाया जा रहा है। Monsoon Update
मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी भारत में मानसून के सक्रिय होने के कारण पूरे राजस्थान पर प्रभाव नजर आएगा। अगले 24 घंटों में राज्य में पानी बरसने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह से ही मौसम ने करवट ले ली। सुबह-सुबह बादल छाए और फिर हल्की बूंदाबांदी होने लगी। इस रिमझिम बरसात से तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में राज्य के जयपुर, अलवर, भरतपुर, टोंक, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, सीकर और धौलपुर जिले में मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्ट है। साथ ही पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर जिलों में भी हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। Weather
मौसम विभाग के अनुसार मानसून की अब तक की स्थिति देखें तो राजस्थान में औसत से 34 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। 1 जून से 15 अगस्त तक राज्य में 294.3 एमएम बारिश होती है जबकि इस सीजन में अब तक 395.2एमएम बरसात हो चुकी है। सबसे ज्यादा बरसात सिरोही, जालोर, राजसमंद, पाली जिलों में रिकॉर्ड की गई।
यह भी पढ़ें:– Mega Tree Plantation: साध-संगत ने पौधारोपण कर दिया हरियाली का संदेश