Delhi Rain : आईएमडी ने दिल्ली को किया अलर्ट, आज और कल बड़े भारी!

Delhi Rain : नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली वासियों के लिए भारी बारिश का (IMD Alert) अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि 1 और 2 जुलाई, आज और कल यानि सोमवार और मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश आने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईएमडी ने कहा कि 4 जुलाई तक दिल्ली और आसपास के राज्यों में विभिन्न स्थानों पर भारी से भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है।

नागरिक निकाय हाई अलर्ट पर | Delhi Rain

रिपोर्ट के अनुसार नगर निकाय ने भारी बारिश से निपटने के लिए तैयारी कर ली है और उन्होंने अपनी फील्ड यूनिट को हाई अलर्ट पर रखा है, साथ ही जलभराव एवं अन्य समस्याओं से निपटने के लिए अतिरिक्त जनशक्ति और मशीनरी तैनात की है। एमसीडी ने उत्पन्न होने वाली स्थितियों से निपटने के लिए अपनी फील्ड यूनिट को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि उनका केंद्रीय नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम कर रहा है, नालों की सफाई का काम भी पूरा हो गया है।

अधिकारी के अनुसार, ‘‘एमसीडी के समर्पित 24७7 जोनल कंट्रोल रूम के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर मोबाइल पंप, सुपर सकर मशीन, अर्थ मूवर और अन्य मशीनें तैनात कर दी गई हैं, जहां जलभराव की सूचना मिली थी। कुल मिलाकर, 72 स्थायी पंपिंग स्टेशन आवश्यकता के अनुसार काम कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, जलभराव को साफ करने के लिए विभिन्न क्षमताओं के 465 मोबाइल/सबमर्सिबल पंप उपलब्ध कराए गए हैं। पानी को जल्दी और निरंतर छोड़ने के लिए मशीनों के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में मैनपावर को भी तैनात किया गया है।’’ Delhi Rain

T20 World Cup 2024 : ”पाकिस्तान को भारत की जीत पसंद नहीं” पाकिस्तान के इस बड़े क्रिकेटर न…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here