Haryana-Punjab Weather Update: नई दिल्ली (एजेंसी)। देश का दिल कही जाने वाली राजधानी दिल्ली इन दिनों गैस चैंबर बनी हुई है। जहरीले धुंए ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया है। हालांकि दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप का तीसरा चरण लागू हो चुका है, इसके तहत निर्माण और विध्वंस से जुड़े कार्यों पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसके बावजूद दिल्ली को प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा शनिवार सायं 4 बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर 417 दर्ज किया गया। Haryana-Punjab Weather
वहीं, दिल्ली एनसीआर के शहर गुरुग्राम में 320, गाजियाबाद में 363, नोएडा में 328 एक्यूआई दर्ज किया गया। वहीं पंजाब के अमृतसर में एक्यूआई 341 पहुंच गया है। बढ़ते प्रदूषण के चलते अस्पतालों में सांस संबंधी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सुप्रीम कोर्ट की सख्त हिदायतों और सरकारों के तमाम प्रयासों के बावजूद प्रदूषण में कमी नहीं आ रही हैं। गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’, 401 से 450 के बीच को ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर को ‘गंभीर प्लस’ माना जाता है। Delhi AQI
जीन्द प्रदेश में सर्वाधिक प्रदूषित | Haryana-Punjab Weather
हरियाणा के शहर स्मॉग की चादर में लिपटे हैं। हरियाणा के 7 शहरों का एक्यूआइ ज्यादा खराब श्रेणी में है। प्रदेश में जीन्द सबसे प्रदूषित रहा, जहां एक्यूआई 394 पहुँच गया। प्रदेश में स्मॉग तेजी से बढ़ने के साथ ही हादसे भी बढ़ रहे हैं। हरियाणा के जीन्द के अलावा बहादुरगढ़ में एक्यूआई 388, पानीपत में 350, रोहतक में 339, सोनीपत और भिवानी में 325, गुरुग्राम में 320 और कैथल में 318 पहुँच गया है। Haryana-Punjab Weather
School Holiday: स्कूल के बच्चों की हो गई मौज! स्कूल बंद! सरकार ने आदेश किए जारी!