15 दिन माफी या मानहानि की रकम मांगी है
नई दिल्ली (एजेंसी)। ऐलोपैथिक दवाओं पर दिए गए अपने बयान को लेकर रामदेव घिरते दिखाई दे रहे हैं। इस सिलसिले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा रामदेव को एक हजार करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। आईएमए उत्तराखंड ने नोटिस में कहा गया बाबा रामदेव अगने 15 दिनों में अपने बयान पर खंडन का वीडियो और लिखित माफी मांगें। आईएमए ने कहा कि अगर बाबा रामदेव ऐसा नहीं करते हैं तो उनसे एक हजार करोड़ रुपये की मांग की जाएगी। इतना ही नहीं आईएमए ने रामदेव से 72 घंटे के अंदर कोरोनिल किट के गुमराह करने वाले इश्तिहार (भ्रामक विज्ञापन) को सभी जगहों से हटाने के लिए भी कहा है।
रामदेव ने दावा किया था कि कोरोनिल कोरोना वैक्सीन के बाद होने वाले साइड इफेक्ट पर प्रभावी है। नोटिस में कहा गया है कि रामदेव के बयान से आईएमए उत्तराखंड से जुड़े 2 हजार मेंबर्स का अपमान हुआ है और एक डॉक्टर के 50 लाख की मानहानि के मुताबिक हम एक हजार करोड़ की मानहानि का केस करेंगे। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव अपने बयान के जरिए सोशल मीडिया में ऐलोपैथी से जुड़े डॉक्टरों की छवि को समाज में धूमिल करने की कोशिश की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।