पटियाला डिवलैपमैंट अथॉरिटी ने अवैध निर्माण पर कसा शिकंजा | Patiala News
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: पटियाला डिवलैपमैंट अथॉरिटी, पटियाला के मुख्य प्रशासक मनीशा राणा व अतिरिक्त मुख्य प्रशासक जशनप्रीत कौर गिल के निर्देशों अनुसार पीडीए की टीम ने गांव अलीपुर अराईयां, के सामने रंधावा अस्पताल में पंजाब अपार्टमैंट व प्रॉपर्टी रैगूलेशन एक्ट, 1995 की उल्लंघना कर विकसित की गई अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई करते कॉलोनी को जमींदोज कर दिया। Patiala News
बुधवार सुबह 6 से 8 बजे के बीच की गई इस कार्रवाई के तहत पीडीए के अधिकारियों ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि पीडीए पटियाला के अधिकार क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध कॉलोनी के निर्माण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि आमजन को इन विकसित हुई कॉलोनियों में अपनी अहम पूंजी को निवेश करने से बचाया जा सके व पटियाला में हो रहे गैर-योजनाबद्ध विकास को रोका जा सके। पीडीए के मुख्य प्रशासक मनीषा राणा ने कहा कि पट्यालवी भविष्य में किसी
भी कॉलोनी में मकान या प्लाट खरीदने से पहले उस कॉलोनी सबंधी सरकार/पी.डी.ए. से स्वीकृति संबंधी दस्तावेज चैक कर लें या इस सबंधी पी.डी.ए. कार्यालय से जानकारी हासिल कर लें ताकि उनको भविष्य में परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि इस कॉलोनी के अलावा कुछ और अवैध क्लोनाईजरों को भी नोटिस जारी किए गए हैं व अगर इस संंबंधी कोई पुख्ता जवाब या दस्तावेज नोटिस में दिए समय दौरान प्राप्त नही होते तो उनके विरुद्ध भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी व एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। Patiala News
यह भी पढ़ें:– हरियाणा निकाय चुनाव के परिणाम, मेयर व चेयरपर्सन चुनाव में भाजपा ने लहराया परचम, जानें सीटों का हाल