हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। कार्यालय संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद हनुमानगढ़ की ओर से उर्वरक का अवैध भण्डारण एवं उर्वरकों के कारोबार में कई प्रकार की अनियमितताएं पाए जाने पर संगरिया की एक फर्म का लाइसेंस निलंबित किया गया है। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) योगेश कुमार वर्मा ने बताया कि 23 अक्टूबर को उर्वरक निरीक्षक की ओर से संगरिया की पुरानी धानमण्डी स्थित मैसर्स पवन कुमार विष्णु कुमार के परिसर का निरीक्षण किया गया। Hanumangarh News
निरीक्षण के दौरान फर्म की ओर से उर्वरकों का अवैध भण्डारण करना पाया गया एवं उर्वरकों के कारोबार में कई प्रकार की अनियमितताएं पाई गईं। अनियतिताएं पाए जाने के फलस्वरूप उर्वरक निरीक्षक की ओर से फर्म मैसर्स पवन कुमार विष्णु कुमार का उर्वरक अनुज्ञा पत्र निलंबन करने की गई अनुशंषा के आधार पर मैसर्स पवन कुमार विष्णु कुमार का खुदरा उर्वरक अनुज्ञा पत्र को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेशों तक निलंबित किया गया है। Hanumangarh News
Jaipur Airport Terminal 1: फिर खुल रहा है गुलाबी शहर का जयपुर एयरपोर्ट टर्मिनल 1