अब प्रदेश में नशा तस्करों की खैर नहीं, लाखों की अवैध सम्पति कुर्क
- पुलिस ने की बड़ी कारवाई, बैंक खातों को भी किया सीज
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। अब प्रदेश में यूपी की तर्ज पर नशे से कारोबार से अर्जित की गई सम्पतियों को कुर्क किया जाएगा। बकायदा रोहतक पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में नशा तस्करों की 50 लाख रुपए से अधिक अवैध सम्पति को कुर्क किया है। इसके अलावा पुलिस अब नशे का कारोबार करने वालों की कुंडली खंगालने में लगी है, ताकि यह पता लग सके कि नशे के कारोबार से कितनी सम्पतियां अर्जित की है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हडकंप मचा हुआ है। दसअसल 2020 में अपराध जांच शाखा वन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर खरावड़ बाईपास के पास कार सवार सन्नी निवासी गोयला कलां झज्जर व धीरज निवासी शामलो कलां जीन्द हाल सैक्टर सात बहादुरगढ़ को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 41 किलो गांजा बरामद किया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने गांजे को ललिता निवासी इंदिरा कॉलोनी से खरीदा था। नशीले पदार्थों की तस्करी करने में संलिप्त आरोपी महिला ललिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ललिता से पूछताछ करने पर सामने आया कि उसने गांजे को अपने पिता धर्मबीर से खरीदा था। पुलिस ने धर्मबीर को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी धर्मबीर के खिलाफ छह, धर्मबीर की पत्नी सरोज के खिलाफ एक, धर्मबीर के बेटे रोबिन व बेटी ललिता के खिलाफ एक-एक मामला दर्ज है। इसके अलावा ललिता के पति के खिलाफ भी रोहतक शहर में एनडीपीएस के तहत एक मामला दर्ज है।
ललिता व रोबिन के बैंक आफ इंडिया के बैंक खातों को किया सीज
धर्मबीर ने नशीले पदार्थों की तस्करी कर रुपयों से अवैध तरीके से अपने बेटे के नाम कंस्ट्रक्टेड कमर्शियल दुकानें व बेटी के नाम से संजय कॉलोनी में प्लाट खरीदा, जिनकी कीमत 50 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। रोहतक पुलिस की सिफारिश पर वित्त मंत्रालय राजस्व विभाग के कार्यालय सक्षम प्राधिकारी व प्रशासक संजोग कपूर के द्वारा जांच करने के उपरांत रोबिन व ललिता के नाम से खरीदी गई उपरोक्त प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया है। साथ ही ललिता व रोबिन के बैंक आफ इंडिया के बैंक खातों को सीज किया गया।
हाल में रोबिन के खाते में 1 लाख 51 हजार व ललिता के खाते में 29 हजार 101 रुपये मौजूद है। पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया कि तस्करों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित सम्पति का पता लगाकर नियमानुसार सम्पति को जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है। उप पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है, जो मादक पदार्थों के तस्करों की सूची बनाकर उनकी सम्पति का पता लगाने में लगी है और जल्द तस्करों की सम्पति को भी जब्त किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।