फैक्ट्री मैनेजर गिरफ्तार, भादरा पुलिस की कार्यवाही
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले की भादरा पुलिस ने एक ऑयल कम्पनी (Oil Company) की फैक्ट्री में दबिश देकर 3 टैंकरों में भरा 40 लाख रुपए कीमत का करीब 80 हजार लीटर अवैध (Illegal) पैट्रोलियम पदार्थ (Petroleum products) बरामद किया है। मौके से अवैध डीजल-पेट्रोल तस्करी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। Hanumangarh News
जानकारी के अनुसार अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान व महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थों, अवैध डीजल-पेट्रोल तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की निरन्तरता में नोहर सेक्टर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निकटतम सुपरविजन में भादरा वृत के वृताधिकारी सुभाष गोदारा ने गार्गी ऑयल कम्पनी करनपुरा फर्म पर दबिश दी। दबिश के दौरान गार्गी ऑयल कम्पनी करनपुरा फर्म में 3 टैंकरों में लगभग 80 हजार लीटर अवैध पैट्रोलियम पदार्थ का भण्डारण किया हुआ था।
उक्त पेट्रोलियम पदार्थ की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए है। पुलिस के अनुसार गार्गी ऑयल कम्पनी करनपुरा फर्म फैक्ट्री पर 3 टैंकर एवं 2 डिस्पेशिंग यूनिट (मशीन) के माध्यम से तेल का विक्रय किया जा रहा था। पुलिस ने फैक्ट्री में मौजूद मैनेजर राजेश कुमार (29) पुत्र रणधीर जाट निवासी आर्य नगर पीएस आजाद नगर हिसार हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। Hanumangarh News
इस संबंध में धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम, विलायक, रेफिनेट और स्लॉप (अर्जन, विक्रय, भण्डारण और ऑटो मोबाइल में उपयोग का निवारण) का आदेश 2000 की धारा 3(1)(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान भादरा पुलिस थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई की ओर से किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार इस कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस टीम में पुलिस उप अधीक्षक सुभाष गोदारा, हैड कांस्टेबल शम्भुदयाल, कांस्टेबल पवन, संजय, जिलेसिंह शामिल थे। इस कार्यवाही में जिला विशेष दल सेक्टर नोहर व भादरा पुलिस थाना की विशेष भूमिका रही। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में भाजपा का पेंच निराला, क्या रंग लाएगा टिकट बंटवारा!