Petrol-Diesel News: रसद विभाग की कार्रवाई में अवैध पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त

Sri Ganganagar News
Petrol-Diesel News: रसद विभाग की कार्रवाई में अवैध पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त

Petrol-Diesel News: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के निदेर्शानुसार और जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देशन में शनिवार को ग्राम अरायण में अवैध पेट्रोल एवं डीजल के बेचान के संबंध में कार्रवाई हेतु दुकानों की जांच की गई। मौके से अवैध पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर (Gas Cylinders) जब्त किए गए। कार्रवाई के दौरान अरायण में राजकुमार पुत्र भगवान दास अरोड़ा उर्फ राजू की चार दुकान, गोदाम पर 3002 लीटर पेट्रोल तथा 9990 लीटर डीजल जब्त किया गया। Sri Ganganagar News

380 लीटर पेट्रोल तथा 610 लीटर डीजल की अवैध बिक्री | Sri Ganganagar News

इसी प्रकार ग्राम अरायण में जितेंद्र कुमार सिंधी की दुकान से 380 लीटर पेट्रोल तथा 610 लीटर डीजल की अवैध बिक्री करते हुए पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई की गई। मौके पर इस कार्य में प्रयुक्त की जाने वाली माप, हस्तचालित यंत्र भी जब्त किए गए। इसी तरह गंगानगर शहर में गैस सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग एवं व्यवसायिक दुरुपयोग के रोकने के संबंध में कार्रवाई करते हुए एसएसबी रोड की गली नंबर 9 में सुभाष चंद्र की दुकान पर चार घरेलू गैस सिलेंडर एवं एक व्यावसायिक गैस सिलेंडर जब्त किया गया।

रिफिलिंग कार्य में प्रयुक्त होने वाली बांसुरी, दो रिफलिंग में प्रयुक्त होने वाली बिजली चालित मोटर तथा प्लास्टिक पाइप भी जब्त की गई। टीम में जिला रसद अधिकारी सुश्री कविता सिहाग, विजेंद्र पाल प्रवर्तन अधिकारी, धर्मपाल पूनिया प्रवर्तन निरीक्षक, पुलिस चौकी अरायण के विनोद कुमार, इकबाल सिंह वाहन चालक शामिल रहे। Sri Ganganagar News

PM Internship Scheme 2024: इंटर्नशिप करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी! इस पोर्टल पर पंजीकरण शुरू!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here