पंचायती जमीनों पर किए अवैध कब्जे नहीं होंगे बर्दाश्त: विधायक
अमलोह (सच कहूँ/अनिल लुटावा)। Amloh News: सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा सरकारी जमीनों पर किए अवैध कब्जे हटवाने के लिए बड़े स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है व सरकारी जमीनों पर किए अवैध कब्जों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपरोक्त शब्द हलका अमलोह के विधायक गुरिन्द्र सिंह गैरी बड़िंग ने कहे। उन्होंने बताया कि अमलोह हलके के गांव मानगढ़ में भट्ठे पर लेबर ने लम्बे समय से अवैध कब्जा किया हुआ था। उक्त मामले को गांव की पंचायत ने डीडीपीओ फतेहगढ़ साहिब समक्ष पेश किया, जिसका आज पंचायत के हक में फैसला आया। Fatehgarh Sahib News
विधायक ने कहा कि यह भट्ठा गांव की पंचायत ने ठेके पर दिया था व संबंधित व्यक्ति 2022 में छोड़कर चले गए और भट्ठे के मजदूर अवैध तरीके से घर बनाकर रह रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों की मिली भुगत से गांव की तकरीबन 8 बीघा पंचायती जमीन पर भट्ठे कर लेबर ने अवैध कब्जा कर पंचायत का आर्थिक तौर पर नुक्सान किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने इस गांव के विकास के लिए 25 लाख की ग्रांट जारी की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में पंचायती जमीन पर गैर कानूनी तरीके से काबिज किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा व कानून मुताबिक जरूरी कार्रवाई में लाई जाएगी। Fatehgarh Sahib News
इस मौके गांव मानगढ़ के सरपंच जसमेल सिंह ने कहा कि हलका विधायक गुरिन्द्र सिंह गैरी बड़िंग के प्रयासों से पंचायत को यह जमीन वापिस मिल गई है। उन्होंने विधायक गैरी बड़िंग का धन्यवाद किया। इस मौके नायब तहसीलदार हरपाल सिंह, डीएसपी हरितेश कौशिक, बीडीपीओ अमलोह मोहत कल्याण व पुलिस व सिविल प्रशासन के अधिकारी व गांववासी उपस्थित थे। Fatehgarh Sahib News
यह भी पढ़ें:– ‘मैं सरकारी स्कूलों में पढ़कर ही डीसी लगा हूँ’