अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं-एसडीएम सुबोध कुमार

Mirapur News
Mirapur News: अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं-एसडीएम सुबोध कुमार

मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: थाना क्षेत्र में देर रात विभिन्न इलाकों में अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम सुबोध कुमार ने टीम के साथ कार्रवाई की। संम्भलहेड़ा, मुझेडा और बलीपुरा के जंगलों में दबिश के दौरान एक जेसीबी मशीन और मिट्टी से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉलियां जब्त की गईं। Mirapur News

इस कार्रवाई में एसडीएम सुबोध कुमार के साथ नायब तहसीलदार अजय कुमार और पुलिस चौकी इंचार्ज आनंद कुमार मौजूद थे। जब्त किए गए ट्रैक्टर ट्रॉलियों के पास से खनन के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं पाई गई। मौके पर मौजूद ट्रैक्टर चालक और अन्य लोग ट्रैक्टर ट्रॉलियों को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस चौकी इंचार्ज आनंद कुमार ने दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया। Mirapur News

एसडीएम सुबोध कुमार ने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे और ऐसे मामलों में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। यह अभियान क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने और प्रशासन की सख्ती का संदेश देने के उद्देश्य से चलाया गया। इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के चारों मंडलों के मंडल अध्यक्षों के चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकतार्ओं से हुई राय शुमारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here